शार्क टैंक इंडिया 2: अश्वीर ग्रोवर को वापस लाने की उठी मांग, लोग बोले- उनके बिना टीआरपी क्रेश हो जाएगी

    शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन आ रहा है और इसमें अश्नीर ग्रोवर को नहीं लिया गया है। जिसके चलते लोग अब उन्हें वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं।

    शार्क टैंक इंडिया 2: अश्वीर ग्रोवर को वापस लाने की उठी मांग, लोग बोले- उनके बिना टीआरपी क्रेश हो जाएगी

    शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 लौट रहा है। पहला सीजन लोगों को काफी पसंद आया था जिसकी वजह से अब शार्क टैंक इंडिया 2 लाया जा रहा है। पहले सीजन में अश्नीर ग्रोवर, पीयूष बंसल, नामिता थापर, विनीता जैन और अनुपम मित्तल जैसे कई जज थे। इस बार भी इनकी वापसी हो रही है लेकिन इनमें अश्नीर ग्रोवर नहीं होंगे। अश्नीर कुछ कंट्रोवर्सी में भी पड़ते दिखाई दिए थे और शार्क टैंक इंडिया के सबसे बेबाक जज भी थे और इस बार उनकी वापसी नहीं हो रही है। अश्नीर हमेशा ही अपनी स्टेटमेंट में दोगलापन शब्द इस्तेमाल करते नजर आते थे। वो अपनी छोटी छोटी बातों को लेकर शार्ट टैंक इंडिया के पॉपुलर जज बन गए थे।

    अब अश्नीर के वापस न आने से लोग निराश हैं। उनकी जगह कार देखो डॉटकॉम के को-फाउंडर अमित जैन को लाया गया है। शो अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन अभी से दर्शकों को लग रहा है कि अश्नीर के बिना शो अधूरा रहेगा। उनके रहने पर अलग ही मजा आता था और इसलिए वो अश्नीर को वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें वापस ले आइए क्योंकि उनकी वजह से ही वो पहला सीजन बिंज वॉच करते हैं। एक दूसरे यूजर ने कहा कि शो की टीआरपी गिर जाएगी। एक अन्य यूजर ने लिखा, ''अश्नीर के बिना शार्क टैंक इंडिया 2 की टीआरपी क्रैश हो जाएगी।'' आइए आपको दिखाते हैं कि दर्शक और क्या कह रहे हैं।

    अश्नीर ग्रोवर ने लिखी है किताब

    अश्वीर ग्रोवर दोगलापन नाम की एक किताब लिखी है। अश्नीर ने खुद अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है इसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने ये किताब लिखी है जो उनकी जिंदगी पर आधारित है। ये किताब अगले महीने लॉन्च होगी। किताब की एक फोटो के साथ अश्नीर ने पोस्ट में लिखा, ''इस किताब को पढ़ने के बाद या तो आप एक दम अपनी नौकरी छोड़ दोगे या फिर जिंदगी भर नौकरी ही करोगे। कम से कम बीच में नहीं फंसोगे।''

    Tags