निक्की तंबोली की जिंदगी में प्यार की एंट्री, इस बिज़नसमैन को बताया अपना लवर

    इस दौरान उन्होंने खुल कर प्रतीक सहजपाल को बॉयफ्रेंड बनने का ऑफर दिया था। शो के बाद जब दोनों को साथ देखा गया तो एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ अच्छी दोस्ती बताई। अब लगता है निक्की की लाइफ में प्यार की कमी पूरी हो गई है।

    निक्की तंबोली की जिंदगी में प्यार की एंट्री, इस बिज़नसमैन को बताया अपना लवर

    बिग बॉस 14 में नज़र आई निक्की तंबोली ने अपने बेबाक अंदाज़ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनकी रुबीना संग दोस्ती को पसंद किया गया। निक्की ने बिग बॉस का ख़िताब तो नहीं जीता लेकिन वो फाइनलिस्ट में शामिल थीं। शो के बाद खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाती देखी गई थीं। इस दौरान उन्होंने खुल कर प्रतीक सहजपाल को बॉयफ्रेंड बनने का ऑफर दिया था। शो के बाद जब दोनों को साथ देखा गया तो एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ अच्छी दोस्ती बताई। अब लगता है निक्की की लाइफ में प्यार की कमी पूरी हो गई है।

    Nikki Tamboli lover

    दरअसल, निक्की तंबोली ने एक ऐसा पोस्ट किया है जिससे ये साफ़ हो गया है कि अब वो सिंगल नहीं है। उन्होंने एंटरप्रेन्योर मनन शाह के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये मौका था मनन के बर्थडे का। ऐसे में निक्की ने उन्हें बधाई देने के साथ अपने फैंस को साफ़ कर दिया कि वो सिंगल नहीं हैं। तस्वीरों में निक्की और मनन को साथ पोज़ देते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखती हैं-‘हमारा प्यार वो प्यार है जो उतना ही सच्चा और सौम्य है जिस तरह वो आया था। हैप्पी बर्थडे मेरे लवर और मेरे बेस्ट फ्रेंड।'

    निक्की ने मनन को अपना लवर बताया है। अब इसका मतलब तो समझाने की जरुरत है नहीं। वहीं मनन की बात करें तो वो एक मशहूर एंटरप्रेन्योर हैं। अपने काम के साथ निजी लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हालांकि, इनका रिश्ता कब और कैसे शुरू हुआ इस बारे में फिलहाल कोई नहीं जानता।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो निक्की को कई टीवी शोज़ और फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। लेकिन उन्हें कुछ भी मजेदार नहीं लग रहा है। इस बारे में उन्होंने हाल में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था-‘मुझे टीवी और फिल्मों में एक्टिंग के ऑफर्स मिल रहे हैं, लेकिन कुछ भी रोमांचक नहीं है। मुझे लगता है कि अगर मैं करती हूं एक फिल्म, यह अच्छी होनी चाहिए ताकि जब मैं अपने काम को देखूं, तो मुझे उस पर गर्व महसूस हो और मेरी ऑडियंस को मज़ा आये। मैंने कुछ म्यूजिक वीडियो को भी ना कहा, जिन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है, तो कहीं न कहीं मुझे ऐसा लगता है मुझे उन्हें लेना चाहिए था। इसमें कोई अफसोस नहीं है, लेकिन मैं अब से अच्छे काम पर ध्यान दे रही हूं।’

    Tags