निक्की तम्बोली बनना चाहती थीं सुप्रीम कोर्ट में जज; बोलीं- ‘साउथ की फिल्म साइन करने पर समझ आई एक्टिंग’

    सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ पर आने से पहले निक्की तम्बोली ने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंचना 3’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया था...

    निक्की तम्बोली बनना चाहती थीं सुप्रीम कोर्ट में जज; बोलीं- ‘साउथ की फिल्म साइन करने पर समझ आई एक्टिंग’

    साउथ की फिल्मों में डेब्यू करने के एक साल बाद निक्की तम्बोली ने, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ पर बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। कुछ ही हफ़्तों के गुजरने के बाद वो फैन्स की फेवरेट हो गयीं और तूफानी सीनियर्स- सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान, का दिल भी जीत लिया। 

    हालांकि अंत में निक्की अपनी बेस्ट फ्रेंड रुबीना दिलैक से ट्रॉफी हार गयीं, लेकिन वो सेकंड रनर अप बनीं और उन्हें सीज़न के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स में से एक माना गया। इसके बाद उन्होंने ‘खतरों केक खिलाडी 11’ पर भी हिस्सा लिया और अब जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं। यकीन अब निक्की ने बताया कि एक्टिंग करना असल में कभी उनका प्लान नहीं था। 

    पिंकविला से बात करते हुए निक्की ने बताया, “मैं कभी भी एक एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, मैं एक सुप्रीम कोर्ट जज बनना चाहती थी। एक्टिंग मुझे तब समझ आई जब मैंने साउथ की पहली पिक्चर ‘कंचना 3’ साइन की थी और डायरेक्टर (राघव लॉरेंस) ने मुझसे तुरंत एक और फिल्म भी साइन करवा ली थी। तो मैंने पूछा कारण क्या है? तो, मुझे ये कहना नहीं चाहिए, लेकिन उन्होंने कहा- ‘तुम एक शानदार एक्टर हो और कुछ सालो बाद तुम्हारे भाव न बढ़ जाएं’।” 

    निक्की ने आगे कहा कि वो मज़ाक कर रही हैं, लेकिन राघव ने सच में एक मजाकिया तरीके से उन्हें ये कहा था और उन्हें निक्की की एक्टिंग पसंद आई थी। निक्की ने बताया, “(मेरी एक्टिंग देखकर) उनका ऐसा रिएक्शन था कि- ‘तुम कमाल हो, तुम किसी को भी हंसा सकती हो। जिस तरह तुम खुद को स्क्रीन पर प्रेजेंट करती हो, कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई भी रो रहा है, तुम उन्हें खुश कर दोगी, उन्हें हंसा दोगी और लोग तुम्हारे साथ कनेक्ट पर पाएंगे।” 

    बिग बॉस पर निक्की ने अपने एंटीक्स से हमें हंसाया तो ज़रूर। बाद में ‘द खतरा ख़तरा शो’ पर भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के साथ भी उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से लोगों को बहुत एंटरटेन किया। अब देखते हैं उनका बॉलीवुड डेब्यू कैसा रहता है।

    Tags