बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम कपूर की बेटी बनकर आई नीति टेलर, एक्ट्रेस ने शेयर की शूटिंग के पहले दिन की झलक

    बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम कपूर की बेटी बनकर आई नीति टेलर, एक्ट्रेस ने शेयर की शूटिंग के पहले दिन की झलक

    नीति टेलर अब प्राची कपूर बन आयेंगी नज़र, ये होंगे लीड हीरो 

    बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम कपूर की बेटी बनकर आई नीति टेलर, एक्ट्रेस ने शेयर की शूटिंग के पहले दिन की झलक

    टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से नकुल मेहता और दिशा परमार के बाहर होने से कहानी में बड़ा लीप आने वाला है। ये लीप सीरियल की कहानी नए किरदारों से जोड़ेगा। सीरियल के लीड किरदार राम और प्रिया कपूर की बेटी के प्राची कपूर के किरदार में अब नीति टेलर कहानी को आगे बढ़ाएंगी। नीति ने खुद सेट से अपनी शूटिंग के लिए दिन की शूटिंग की जानकरी देते हुए तस्वीर शेयर की है।

    नीति ने अपने पहले दिन की तस्वीर शेयर करते हुए बताया लिखा -नई शुरुआत, बड़े अच्छे लगते हैं 2।' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर सीरियल में राम कपूर का किरदार निभा चुके नकुल मेहता ने रिएक्शन देते हुए उन्हें बधाई दी है और लिगेसी को आगे बढाने की बात कही है। इसके अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई एक्टर्स विधि पंड्या, पलक सिधवानी ने एक्ट्रेस को इस नए रोल के लिए बधाई दी है।

    बड़े अच्छे लगते हैं 2 की कहानी राम और प्रिया के किरदार के खत्म होने के बाद अब उनकी बेटी प्राची कपूर के इर्द गिर्द घूमेगी। खास बात ये है कि इस शो में उनके साथ टीवी शो ‘ये उन दिनों की बात है’ के एक्टर रणदीप राय नज़र आने वाले हैं। दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री अब इनके फैंस को पसंद आती है या नहीं ये देखने का इंतजार हो रहा है।

    बता दें, नीति टेलर को कैसी हैं ये यारियां में पार्थ संथान के साथ पसंद किया गया था। ये शो ब्लॉकबस्टर था और इसके एपिसोड के क्लिप आज तक सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। वहीं पिछले साल नीति को झलक दिखलाजा 10 में देखा गया था। अब नीति को नए रोल में देखने का इंतजार हो रहा है।

    Tags