DID लिटिल मास्टर्स के विनर बने नोबिजित नारजारी, 9 साल की उम्र में सबको दिया पछाड़

    डीआईडी लिटिल मास्टर्स के विनर नोबोजित नारजारी बन गए हैं। नौ साल की उम्र में उन्होंने हासिल किया ये बढ़ा मुकाम। 

    DID लिटिल मास्टर्स के विनर बने नोबिजित नारजारी, 9 साल की उम्र में सबको दिया पछाड़

    डीआईडी लिटिल मास्टर्स के सीजन 5 का विनर असम के नोबोजित नारजारी को चुना गया है। 9 साल के नोबोजित ने इस खिताब को जीतकर सबसे बड़ा मुकाम इतनी छोटी सी उम्र में हासिल किया है। उन्होंने अपने डांस से फैंस के साथ-साथ लोगों का भी दिल जीतने का काम किया है। नोबोजित फ्रीस्टाइल ही नहीं बल्कि हिप हॉप की वजह से भी शो के अंदर हमेशा टॉप लिस्ट में बने रहते थे। नोबोजित सिर्फ 9 साल के हैं और उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने में कड़ी मेहनत की है।

    डीआईडी के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सागर, नोबोजित, अप्पन, आध्याश्री और इशिता टॉप 5 में पहुंचे थे। जहां नोबोजित को विजेता चुना गया। वहीं, शो में अप्पन और आध्याश्री फर्स्ट और सेकंड रनरअप साबित हुए। वहीं, शो में कंटेस्टेंट्स का उत्साह बढ़ाने का काम फिल्म जुग जुग जियो के स्टार्स करते हुए नजर आएं। शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, प्राजक्त कोली और मनीष पॉलपहुंचे थे। सभी स्टार्स ने मिलकर शो के सभी कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती की। वैसे फिल्म की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ठीक-ठाक ही कमाई करती हुई नजर आ रही है। 

    जहां नोबोजित को डीआईडी की ट्रॉफी मिली तो वहीं, एक और कंटेस्टेंट ने शो में सभी का दिल जीतने का काम किया और वो थे अहमद राजा। उन्हें शो की तरफ से नगद पुरस्कार और एक स्पेशल सरप्राइज भी मिला। डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 के विजेता नोबोजित ने अपनी जीत पर कहा, ''डीआईडी लिटिल मास्टर्स ने वाकई मुझे वो सबकुछ दिया, जिसके मैंने सपने देखे थे! इस रियलिटी शो में बहुत-से टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया और मुझे खुशी है कि मैं सबको अपनी डांसिंग स्किल्स दिखा सका और सबका दिल जीत सका। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और हर हफ्ते दिल से डांस किया है। मेरे स्किपर वैभव और जज- रेमो सर, मौनी रॉय और सोनाली मैम ने मुझे सीखने और आगे बढ़ने में बहुत मदद की और मैं उनके सपोर्ट और उनकी हौसला अफजाई का बहुत आभारी हूं।

    Tags