कनिका मान से पहले गुम है किसी के प्यार में की सई आयेशा सिंह को मिला था सीरियल चांद जलने लगा में लीड किरदार का ऑफर

    इस वजह से आयेशा ने छोड़ा टीवी के सबसे बड़े शो शो चांद जलने लगा का ऑफर ...जानिए 

    कनिका मान से पहले गुम है किसी के प्यार में की सई आयेशा सिंह को मिला था सीरियल चांद जलने लगा में लीड किरदार का ऑफर

    कलर्स टीवी का नया शो ‘चांद जलने लगा’ इस समय का सबसे पॉपुलर बना हुआ है। प्रोमो और सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने वाले पोस्ट को देखने के बाद अब टीवी ऑडियंस इस शो का इंतजार कर रही है। इस शो में कनिका मान और विशाल आदित्य सिंह नज़र आयेंगे। ये अब तक की सबसे इमोशनल कर देने वाली लव स्टोरी होगी। लेकिन क्या आपको पता है कनिका मान इस शो के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं।

    शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कनिका मान के आने से पहले 'गुम है किसी के प्यार में' में सई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयेशा सिंह को सीरियल में लीड रोल निभाने के लिए संपर्क किया गया था। सीरियल के प्रोड्यूसर्स एक एक्ट्रेस के तौर पर आयेशा सिंह के टैलेंट से काफी प्रभावित थे और एक्ट्रेस को अपने शो में कास्ट करने के लिए एक्साइटेड थे। उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' में आयेशा का काम देखा था और उन्हें काफी उम्मीदें थी कि एक्ट्रेस इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी। हालांकि, एक कन्फ्यूजन के कारण, बात पक्की नहीं हुई और आखिरकार आयेशा सिंह की जगह ये रोल कनिका मान की झोली में जा गिरा।

    जब से आयेशा सिंह का किरदार 'गुम है किसी के प्यार में' खत्म हुआ है, तब से उनके फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं। उम्मीद है एक्ट्रेस जल्द ओने फैंस को अपने काम से जुड़ी नई अपडेट देंगी। वैसे ऐसी भी खबरें थीं कि आयेशा को एकता कपूर नागिन सीरीज की अगली कड़ी के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

    Tags