पंचायत 2 एक्ट्रेस आंचल तिवारी की मौत खबर निकली झूठी, सोशल मीडिया पर दिया जिंदा होने का सबूत

    जिंदा हैं पंचायत 2 की एक्ट्रेस आंचल तिवारी, खुद दिया सबूत 

    पंचायत 2 एक्ट्रेस आंचल तिवारी की मौत खबर निकली झूठी, सोशल मीडिया पर दिया जिंदा होने का सबूत

    वेब सीरीज पंचायत 2 में रिंकी की सहेली का किरदार निभाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। ऐसा बताया गया कि बिहार के कैमूर देवकली गांव के पास जीटी रोड पर एक भीषण हादसे में आंचल तिवारी समेत चार कलाकारों की मौत हो गई। इस हादसे में भोजपुरी एक्ट्रेस सिमरन श्रीवास्तव, सिंगर छोटू पांडे भी अपनी जान गंवा बैठे। लेकिन एक्ट्रेस आंचल तिवारी के इंस्टाग्राम स्टोरी में मौत की खबर को झूठा बताया गया है।

    वेब सीरीज पंचायत 2 में आंचल ने लीड एक्ट्रेस रिंकी का किरदार निभाने वाली सांविका की बेस्ट फ्रेंड रवीना का किरदार निभाया था। सीरीज के एक सीन में जब गांव में आयोजन की तैयारी चल रही है उसी समय रिंकी और रवीना स्कूटी से गुजरती हैं। इस दौरान आंचल के किरदार को शानदार तरीके से दिखाया जाता है। हालांकि, वो रोल कुछ मिनट भर का था। लेकिन एक्ट्रेस की मौत ने सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन आंचल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ बड़े न्यूज़ पोर्टल की खबरों की शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है वो अभी जिंदा हैं।

    आंचल तिवारी यूट्यूब चैनल पर जेठानी-देवरानी नाम के फनी वीडियोज भी बनाती हैं। एक्ट्रेस अपनी दोस्त के परिवार की सदस्य की शादी में उत्तर प्रदेश के बरेली में डांस परफॉरमेंस देते हुए यूट्यूब वीडियो में स्पॉट हुई थीं। साथ ही एक्ट्रेस ने खुद इस बात की पुष्टि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है कि वो ठीक और सुरक्षित हैं।

    हाल में ऐसी खबरें भी थीं कि पंचायत 3 भी बन कर तैयार है और मार्च में प्रीमियर होने जा रहा है। अब तीसरे भाग में आंचल का किरदार सीरीज में नज़र आ सकता है। इसकी जानकारी उनके इंस्टाग्राम पर दिख रहे वेबस्टोरी से मिल रही है। ये सीरीज शानदार होने वाली है जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हालांकि, अभी तक प्रीमियर डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

    Tags