Anupamaa:पारस कलनावत ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- '80% कास्ट अनुपमा से निकलना चाहती है...'
सीरियल अनुपमा के बारे में पारस कलनावत का ये खुलासा सुनकर आप हिल जाएंगे, बताया क्यों छोड़ा था शो...
अनुपमा शो का हिस्सा रहे पारस कलनावत अब सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आते हैं। आप उन्हें श्रद्धा आर्या के बेटे रोल में देख सकते हैं। लेकिन जब वो अनुपमा से बाहर निकले थे तो मेकर्स और उनके बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। दोनों के बीच अनबन की खबरें थीं। कहा जा रहा था कि पारस ने रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 में हिस्सा लेने के लिए शो छोड़ा था, जिसमे मेकर्स ना खुश थे। जबकि शो से निकल पारस ने कहा था कि उस शो में उनके पास करने के लिए कुछ नहीं बचा था।
अब पारस ने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब का सिलसिला शुरू किया तो ये सवाल उनसे फिर पूछा गया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा? इस पर पारस ने कहा, ''मैं मेकर्स का शुक्रगुजार रहूंगा कि उन्होंने मुझे इतना बढ़िया शो दिया। लेकिन यारों कहीं पे पहुंचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी होता है और मैं मानता हूं कि मैं काफी बेटर और शांत जगह पर हूं।'' उन्होंने आगे लिखा, ''सच कहूं तो अगर मौका मिले तो 80% कास्ट निकलना चाहेगी। रिस्क लेने की और सही के लिए लड़ने की ताकत हर किसी में नहीं होती।''
पारस कलनावत से आगे उनकी लाइफ पार्टनर के बारे में भी सवाल किया गया। एक शख्स ने लिखा, ''अगर कोई लड़की पूजा पाठ करने वाली, टैलेंटेड, स्मार्ट और सम्मान करने वाली हो, खासतौर से बड़ों का, तो क्या विचार है?'' पारस ने भी तुरंत जवाब दिया और कहा, ''क्या कोई मुझे सिंदूर की डिबिया पास कर सकता है?''
एक यूजर ने श्रद्धा आर्या के बारे में भी सवाल किया। एक्टर ने कहा कि उनकी और श्रद्धा आर्या की बॉन्डिंग जबरदस्त है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा की तरह इंडस्ट्री को और कोई नहीं मिल सकता और वो हीरा हैं हीरा।
पारस कलनावत ने हाल ही में एक बीएमडब्ल्यू खरीदी है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।