अनुपमा और अनुज के फैन हुए पीएम मोदी, वीडियो शेयर कर दिया ये खास संदेश
क्या पीएम मोदी भी देखते हैं अनुपमा? इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने किए सवाल
स्टार प्लस पर आने वाला रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा हर घर का फेवरेट टीवी सीरियल है। अनुपमा के साथ ही अनुज भी इस सीरियल के फेवरेट कैरेक्टर्स में से एक हैं। अब तो पीएम मोदी भी अनुज और अनुपमा के फैन होते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना अपने अंदाज इंडिया के देसी प्रोडक्ट्स को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि वोकल फॉर लोकल का मोमेंटम पूरे देश में तेजी पकड़ रहा है। इस वीडियो के अंत में पीएम मोदी कहते हैं, ''हम मिलकर उस सपने को पूरा करें। हमारा सपना है आत्मनिर्भर भारत। ऐसे प्रोडक्ट्स को खरीदते समय UPI डिजिटल पेमेंट सिस्टम से पेमेंट करने के आग्रही हों। उस प्रोडक्ट या उस कारीगर के साथ सेल्फी मेरे साथ नमो एप्लिकेशन पर शेयर करें और वो भी मेड इन इंडिय स्मार्टफोन के जरिए।''
सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। दरअसल अनुपमा के कैरेक्टर को लोग काफी पसंद करते हैं। तमाम लोगों ने इस वीडियो को सपोर्ट करते हुए ये भी ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं कि डिजिटल पेमेंट करते समय ध्यान रहें और किसी स्कैम का हिस्सा ना बनें। कुछ लोग तो पीएम मोदी से इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में सवाल कर रहे हैं, ''आप भी अनुपमा देखते हैं क्या मोदीजी?''
दिवाली को मुश्किल से अब एक ही हफ्ता बाकी है और पूरा देश इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। एंटरटेनमेंट जगत में भी दिवाली पार्टीज का दौर शुरू हो गया है। मनीष मल्होत्रा ने रविवार को ही दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज की है और जल्द ही कुछ और भी पार्टीज में सितारे देखने को मिलेंगे।