राजीव सेन ने बहन सुष्मिता संग शेयर की फोटो, लोग बोले- चारू भाभी और गुड़िया की कमी...

    राजीव सेन ने बहन सुष्मिता संग शेयर की फोटो, लोग बोले- चारू भाभी और गुड़िया की कमी...

    अपनी बहन के साथ खुश नजर आए राजीव सेन, लेकिन लोग बोले- बीवी कहां है...

    राजीव सेन ने बहन सुष्मिता संग शेयर की फोटो, लोग बोले- चारू भाभी और गुड़िया की कमी...

    राजीव सेन वैसे तो अकसर अपनी पत्नी चारू असोपा की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार वो कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए हैं। उन्होंने अपनी बहन सुष्मिता सेन संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। राजीव और सुष्मिता दोनों ही काले रंग के कपड़ों में ट्यूनिंग करते दिखे हैं। दोनों की ये तस्वीरें काफी प्यारी हैं। दोनों खिलखिलाकर हंसते दिख रहे हैं। इन प्यारी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए राजीव ने कैप्शन में लिखा, ''क्या होता है जब RS और SS मिलते हैं। सच में एक टांग पर डांस होता है।'' इसी के साथ राजीव ने नए साल की बधाइयां दी हैं।

    इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोग दोनों को नए साल की बधाइयां दे रहे हैं तो कुछ फोटोज की तारीफ कर रहे हैं। लोग भाई बहन के प्यार को खूब सराह रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स ने राजीव सेन की पत्नी चारू असोपा को भी याद किया है। यूजर ने लिखा, ''चारू भाभी और गुड़िया की कमी है अब तो बस।'' 

    अपनी पत्नि से भी मिले थे राजीव

    राजीव सेन हाल ही में अपनी पत्नी चारू असोपा और बेटी जियाना से भी मिलने उनके घर गए थे। चारू ने इसका वीडियो अपने यूट्यूब के व्लॉग में शेयर किया था। जैसा कि सबको ही पता है कि दोनों के रिश्तों में बहुत ज्यादा खटास आ चुकी है। दोनों ने एक दूसरे पर कई इल्जाम लगाए और अलग हो गए। चारू अब राजीव के साथ नहीं रहती है। वो एक दूसरे घर में अपनी बेटी के साथ शिफ्ट हुई हैं। उन्होंने इस घर के बारे में कहा था कि ये छोटा है लेकिन उनके और जियाना के लिए अभी काफी है। 

    सुष्मिता सेन ने कभी पब्लिकली खुलकर दोनों के मामले में कुछ भी नहीं बोला है। जाहिर है वो भी चाहती होंगी कि उनके भइया भाभी एक साथ आ जाएं और दोनों की जिंदगी खुशहाल हो जाए। फिलहाल पिछले कुछ समय से तो राजीव और चारू अपने रिश्ते को अलग रहते हुए सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, वरना बात तो तलाक तक जाकर वापस आ चुकी है।

    Tags