राजू श्रीवास्तव का ब्रेन हुआ डेड, भतीजे ने रुआंसी आवाज में कहा -'कोई जादू हो जाये'

    इस बात का खुलासा देश की टॉप न्यूरोलॉजिस्ट डॉ पद्मा श्रीवास्तव ने किया है। डॉ पद्मा ने ईटी से बातचीत में बताया कि कॉमेडियन का ब्लड प्रेशर गिर रहा है। उनकी हालत बेहद ख़राब है। वो भी कोलकाता से दिल्ली के लिए फ्लाइट ले रही हैं।

    राजू श्रीवास्तव का ब्रेन हुआ डेड, भतीजे ने रुआंसी आवाज में कहा -'कोई जादू हो जाये'

    कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है उनकी हालत पहले से ज्यादा बद्दतर हो गई है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस बात का खुलासा देश की टॉप न्यूरोलॉजिस्ट डॉ पद्मा श्रीवास्तव ने किया है। डॉ पद्मा ने ईटी से बातचीत में बताया कि कॉमेडियन का ब्लड प्रेशर गिर रहा है। उनकी हालत बेहद ख़राब है। वो भी कोलकाता से दिल्ली के लिए फ्लाइट ले रही हैं।

    राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशाल ने भी पोर्टल से बातचीत में कॉमेडियन की हेल्थ से जुड़ी बड़ी अपडेट दी। कुशल ने रुआंसी आवाज में कहा- ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि कोई जादू हो जाये, प्रार्थना कर रहे हैं। हां, डॉ पद्मा श्रीवास्तव कोलकाता से दिल्ली के लिए फ्लाइट ले कर आ रही हैं, वह आज शाम तक यहां आ जाएं। जैसा किहमने बताया, राजू जी की हालत बहुत नाजुक हो गई है।‘

    बता दें, मामला 10 अगस्त बुधवार शाम का है जब राजू श्रीवास्तव दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन कल्ट जिम में ट्रेडमिल पर चल रहे थे। उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वो जमीन पर गिर पड़े। उन्हें आनन फानन में उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। राजू की मौजूदा हालत की बात करें तो पिछले 8 घंटों से होश नहीं आया है। उन्हें एम्स के 8 डॉक्टर्स की टीम लगातार देख रही है। कोलकाता से स्पेशल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ पद्मा श्रीवास्तव को भी बुलाया गया है।

    वहीं कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो में बताया कि राजू श्रीवास्तव बेहद गंभीर हालत से गुजर रहे हैं। उनके ब्रेन ने भी काम करना बंद कर दिया है। देखिये-

    राजू की सलामती के लिए प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने, राजनाथ सिंह ने परिवार के सदस्य से बात कर उन्हें मदद का आश्वासन दिया था। पूर्व हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्धन लगातार डॉक्टर्स के सम्पर्क में हैं। अमिताभ बच्चन ने भी राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए अपना रिकॉर्ड किया हुआ मैसेज परिवार तक पहुंचाया था। उम्मीद जताई जा रही है कि राजू जल्द घर लौटेंगे।

    Tags