पूनम पांडे को जिंदा देख उड़े राखी सावंत के तोते, गुस्से में बोली- ऐसा कौन करता है पागल

    पूनम पांडे को जिंदा देख उड़े राखी सावंत के तोते, गुस्से में बोली- ऐसा कौन करता है पागल

    एक्ट्रेस पूनम पांडे को लेकर हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थी कि सर्वाइकल कैंसर के चलते उनका निधन हो गया है। एक्ट्रेस की मौत से जुड़ी खबर को लेकर उनके फैंस ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपना दुख जताते हुए दिखाई दिए थे। इस लिस्ट में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नाम भी शामिल था। उन्होंने तो लाइव आकर अपने दोस्त की मौत को लेकर दुख जताया था। इन सबके बीच आज पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि वो जिंदा है और उन्होेंने ये सर्वाइकल कैंसर की अवेयरनेस के चलते ऐसा किया था। अब पूनम पांडे के इस एक्ट को लेकर कई सेलेब्स गुस्सा होते नजर आए हैं। राखी सावंत ने तो वीडियो शेयर करके पूनम पांडे की क्लास तक लगा दी।  

    लाइव आकर एक्ट्रेस राखी सांवत ने पूनम पांडे के इस एक्ट को लेकर अपना गुस्सा जताया। एक्ट्रेस ने कहा- तूने तो हमारी जान ले ली। तू पागल है क्या पूनम पांडे। ऐसे कौन पब्लिकली स्टंट करता है मरने का। तू मीडिया, मेरे दिल और अपने फैंस के साथ खेली। मैं कल से उदास थी। मेरे वीडियो रिलीज का मुझे कल इंस्टाग्राम पर डालना था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मैंने सोचा कि मेरी दोस्त की आज डेथ हुई है तो मैं कोई अच्छा काम नहीं करूंगी। हम लोग कितने हर्ट हुए हैं। ऐसा स्टंट कौन करता है गंदा वाला। पागल पूनम पांडे। परेशान करके रख दिया तूने। मैंने तुझे कितने कॉल और मैसेज किए। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ राखी सावंत का वीडियो। 

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत को जब ये खबर मिली थी कि पूनम पांडे नहीं रही तो उन्होंने लाइव आकर दुख जताया था। साथ ही उन्होंने ये तक कहा था कि वो कैंसर जैसी बीमारी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से दवाई की गुहार भी लगाएगी।

    Tags