Anupamaa: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होते ही इमोशनल हुए सुधांशु पांडे, पलटे अतीत के काले पन्ने
हाल ही में अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे ने एक वीडियो शेयर करके राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के संघर्ष की कहानी फैंस को सुनाई है।
![Anupamaa: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होते ही इमोशनल हुए सुधांशु पांडे, पलटे अतीत के काले पन्ने Anupamaa: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होते ही इमोशनल हुए सुधांशु पांडे, पलटे अतीत के काले पन्ने](https://imagesv2.desimartini.com/images/202401/anupamaa-1705907233.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
कुछ देर पहले ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। अब भगवान राम की मूर्ति दर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। आखिरकार वो समय आ ही गया है जब भगवान राम अपने असली घर में पहुंच गए हैं। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी मंदिर में मौजूद थे। इसके अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता इस समारोह में पहुंचे हैं। बॉलीवुड, खेल और राजनीति जगत के कई सितारे राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं। वहीं बहुत से सितारे ऐसे हैं जिनको राम मंदिर की पूजा में शामिल होने का न्योता ही नहीं मिला है।
ये सितारे सोशल मीडिया के जरिए भगवान राम को याद कर रहे हैं। इन सितारों में एक नाम अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे का भी है। हाल ही में सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में सुधांशु पांडे अयोध्या में मंदिर बनाने वाले सेवकों के बलिदान को याद करते नजर आए। सुधांशु पांडे ने बताया कि अब जाकर भगवान राम के चाहने वालों की अच्छा पूरी हो गई है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुधांशु पांडे ने लिखा, मेरा धर्म ही मेरी साधना है, मेरा धर्म ही मेरी सिद्धि, मेरा धर्म ही मेरी पूजा, मेरा धर्म ही मेरा कर्म, मेरा धर्म ही मेरा धर्म, मेरा धर्म ही मेरा पौरुष, मेरा धर्म ही मेरा आचरण है। मेरा धर्म ही मेरा सब कुछ... मेरा धर्म ही मेरा काम, मेरे मन में है एक नाम, मेरे मर्यादा पुरूषोत्तम राम। जय श्री राम जय श्री राम...।
गौरतलब है कि सुधांशु पांडे हमेशा से हिंदुत्व को बढ़ावा देने की बात करते हैं। सुधांशु पांडे को पक्का शिव भक्त माना जाता है। सुधांशु पांडे समय समय पर मंदिर जाकर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं। राम मंदिर का प्रतिष्ठान होते ही अब सुधांशु पांडे शिव से राम भक्त बन गए हैं। सुधांशु पांडे का ये अंदाज देखकर तो फैंस भी चौंक गए हैं।