रणबीर कपूर ने बताया किस के जैसी दिखती है बेटी राहा, बस इस बात का है डर

    जानिए किस के जैसी दिखती है रणबीर और आलिया की बेटी राहा 

    रणबीर कपूर ने बताया किस के जैसी दिखती है बेटी राहा, बस इस बात का है डर

    द कपिल शर्मा शो पर इस वीकेंड रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और अनुभव सिंह बस्सी अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को प्रोमोट करने वाले हैं। इस दौरान रणबीर ने अपनी बेटी राहा के बारे में भी बात की। एक्टर ने बताया कि किसके जैसी दिखती है राहा।

    नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल, रणबीर से बेटी राहा के बारे में सवाल करते हैं। कपिल पूछते हैं कि राहा किस के जैसी दिखती है? इसके जवाब में एक्टर ने कहा-हम खुद कन्फ्यूज्ड हैं। क्योंकि कभी कभी उसका चेहरा मेरे जैसा दिखता है। कभी आलिया जैसा दिखता है। पर अच्छी बात ये है कि हम दोनों के जैसा दिखता है।'

    इस अलावा रणबीर अपनी फिल्म की हीरोइन श्रद्धा के साथ इंडियन आइडल के सेट पर भी पहुंचे थे। शो के दौरान रणबीर ने अपने डर के बारे में बताया। एक्टर ने कहा कि उन्हें डर है जब वो अपनी दाढ़ी कटवा लेंगे तो उनकी बेटी उन्हें पहचान भी पायेगी या नहीं।

    बता दें, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ पर लंबे समय से काम चल रहा था। कोरोना की वजह से इसके रिलीज़ होने में देरी हो गई। फिल्म में पहली बार श्रद्धा और रणबीर बतौर लीड नज़र आ रहे हैं। दोनों के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखी जा सकती है। रणबीर ने पिछले साल शमशेरा से वापसी की है। उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। अब एक्टर को ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में देखने का इंतजार हो रहा है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है। फिल्म इस होली पर हंगामा करने को तैयार है।

    Tags