रियलिटी शोज़ ने बदल दी शिव ठाकरे की किस्मत, घर, गाड़ी और खुद का रेस्टोरेंट के हैं अब मालिक
फर्श से अर्श तक पहुंचे शिव ठाकरे की रियलिटी शोज़ ने बदल दी जिंदगी, कमाई का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस 16 के रनरअप रहे शिव ठाकरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पॉपुलर स्टार हैं। इनकी गिनती उन सितारों में होती है जिन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचने में सालों लग गए। लेकिन जब मेहनत की गाड़ी चल पड़ी तो सफलता नए, घर, महंगी कार, ब्रांडेड कपड़ों से झांकने लगी। कभी रोड़ीस से अपनी पहचान बनाने वाले शिव के कुछ दोस्त यार, परिवार वाले ही फैंस थे। इंस्टाग्राम पर यही जानने वाले फॉलोवर्स, लेकिन रियलिटी शोज़ में अपने दमखम से बने रहने के बाद आज मिलियन में लोग शिव को फॉलो करते हैं। इसलिए शायद एक के बाद एक रियलिटी शो की कमाई ने डांसर, एक्टर शिव को बड़े सेलेब्स की लिस्ट में शामिल कर दिया।
कभी ऑटो, बस, लोकल ट्रेन में सवारी करने वाले शिव के पास अपनी गाड़ी से अब रेस्टोरेंट के मालिक हैं। बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और अब झलक दिखला जा ने शिव को कमाई के मामले में सबसे उपर पहुंचा दिया है। जानिए इन शोज के बाद शिव को क्या मिला?
कार
बिग बॉस खत्म होते ही शिव को ऑटो में सवारी करते हुए देखा गया था। लेकिन कुछ पैसा कमाते ही उन्होंने सबसे पहले अपने लिए एक लक्ज़री कार खरीदी थी। अब शिव अपनी इसी कार में सफ़र करते हैं। इस कार की कीमत 30 लाख से ज्यादा है!
रेस्टोरेंट
शिव ने अपने अपने नाम पर ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ नाम का रेस्टोरेंट खोला है जिसकी अलग शहरों में ब्रांचेज हैं। इस रेस्टोरेंट में शिव की पसंद की चाय मिलती है।
गिफ्ट
शिव ठाकरे ने सफलता मिलते ही परिवार को पीछे नहीं छोड़ा। रक्षाबंधन पर उन्होंने बहन को ब्रांड न्यू Iphone गिफ्ट किया था। इसका वीडियो भी उनके इंस्टाग्राम पर अवेलेबल है।
घर किया रेनोवेट
शिव ठाकरे ने अपने अमरावती वाले घर को रेनोवेट करने में पानी की तरह पैसा बहाया है। इस घर में उन्हें अक्सर आते जाते देखा गया है। उनका परिवार भी इसी घर में रहा है। अब शिव ने इस घर को पहले से ज्यादा खूबसूरत बना दिया।
इंस्टाग्राम फॉलोवर्स
यहां हम शिव ठाकरे की कमाई की बात कर रहे हैं तो उनके फैंस को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं। शिव जब बिग बॉस 16 का हिस्सा बने थे उन्हें जानने वाले ही उनके फैंस और फॉलोवर्स थे। लेकिन शो में रहने के दौरान उनके फॉलोवर्स इतनी तेजी से बढ़े कि टीवी जगत के सितारे पीछे रह गये। खबर लिखने तक शिव को 2।4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
फ़िलहाल शिव झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वो इस के टॉप 3 में तो जरुर शामिल होंगे।