रुबीना दिलैक का मस्तीभरा अंदाज़ देख हैरान हो गए बहन के ससुराल वाले, एक्ट्रेस को बताया दुल्हन से भी ज्यादा खूबसूरत
रुबीना दिलैक पर फ़िदा हुए बाराती और रिश्तेदार, देखिये वीडियो
बॉस लेडी रुबीना दिलैक टीवी सीरियल से बेशक गायब हो लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। रुबीना हमेशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से अपनी ऑडियंस और फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। हाल में रुबीना अपनी छोटी बहन रोहिणी दिलैक की शादी में शामिल होने के लिए होम टाउन गई थीं। यहां से एक्ट्रेस ने के तस्वीरें और वीडियो शेयर किये थे जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया।
अब रुबीना ने दिलैक ने शादी के इवेंट से एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रुबीना को फैमिली फंक्शन में देखा जा सकता है। वो कलरफुल लहंगा चोली पहने डांस कर रही हैं। बैकग्राउंड में नज़र आ रहे मेहमान, रिश्तेदार उनके इस मस्तीभरे अंदाज़ को देख कर खुश हो रहे हैं। रुबीना के इस वीडियो में फैंस ने कई कमेंट कर अपनी बॉस लेडी की जमकर तारीफ की है।
रुबीना के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-हमारी बॉस लेडी मस्ती करते हुए, एक और यूजर ने लिखा -इंडस्ट्री में रुबीना जैसा कोई नहीं है, अन्य यूजर ने लिखा -लाइफ ऐसी जी जाती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-अपनी बहनों की शादी में दुल्हन से ज्यादा तो रुबीना खूबसूरत लगी है।
बता दें, रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 का ख़िताब जीतने के बाद से ख़बरों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपे सीरियल शक्ति में वापसी भी की थी। लेकिन अब वो टीवी सीरियल में नहीं बस मज़ेदार शोज़ में ही नज़र आती हैं। पिछले दिनों उन्होंने शिव ठाकरे, अर्चना गौतम के साथ एंटरटेनमेंट की रात के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की थी।