एक्सीडेंट के बाद रुबीना दिलैक ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, बताया- सिर और पीठ में आई चोट
एक्सीडेंट के बाद अब कैसी है रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की हाल, एक्ट्रेस ने दिया अपडेट
रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला का शनिवार को एक एक्सीडेंट हो गया था। लेकिन शुक्र है कि दोनों ठीक हैं। अभिनव शुक्ला ने खुद ट्वीट कर इस दुर्घटना के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट हुआ है। वो और रुबीना दोनों अस्पताल के लिए गए और फिलहाल सब ठीक है। इसके बाद रुबीना ने भी रविवार को ट्विटर पर अपना स्थिति के बारे में बताया। उन्होंन अभिनव के ट्वीट को ही रीट्वीट करते हुए अपडेट दिया, जिसमें एक्सीडेंट वाली कार भी नजर आ रही है।
रुबीना ने अपने ट्वीट में लिखा, ''प्रभाव (एक्सीडेंट) के कारण मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से पर चोट लगी, इसलिए मैं सदमे की स्थिति में थी, लेकिन हमने मेडिकल टेस्ट करवाया है, सब कुछ ठीक है। लापरवाह ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन नुकसान हो चुका है! मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि सड़क पर सावधान रहें। नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिए हैं!''
इस एक्सीडेंट के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं। सभी कपल के लिए दुआ कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''रुबीना को ढेर सारा प्यार।'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''उम्मीद है रुबीना पूरी तरह ठीक होंगी।'' इस तरह एक और ने लिखा, ''टेक केयर रुबीना मैम।'' एक और कमेंट में लिखा गया, ''उम्मीद है आप दोनों अब सुरक्षित होंगे और कोई बड़ी चोट नहीं लगी होगी।''
रुबीना दिलैक की काफी फैन फॉलोइंग है। उन्हें सबसे पहले सीरियल छोटी बहू और शक्ति: अस्तित्व के एहसास की से सबसे ज्यादा फेम मिला था। एक्ट्रेस ने बिग बॉस 14 भी जीता था। उन्होंने कई और रिएलिटी शोज में भी पार्ट लिए हैं। रुबीना खतरों के खिलाड़ी 12 और झलक दिखला जा 10 का हिस्सा रह चुकी हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस हाउसफुल: एंटरटेनमेंट की रात में नजर आई थीं।