रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश में आई तबाही से परेशान, बारिश में फंसे परिवार के लिए जताई फ़िक्र

    हिमाचल में आई बारिश के बाद रुबीना का परिवार से संपर्क टूटा 

    रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश में आई तबाही से परेशान, बारिश में फंसे परिवार के लिए जताई फ़िक्र

    टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। अक्सर एक्ट्रेस को अपने परिवार संग होम टाउन में छुट्टियां एन्जॉय करते देखा जाता रहा है। लेकिन अब एक्ट्रेस हिमाचल में पनपी बाढ़ की स्थति देख डरी हुई हैं। राज्य के कई इलाकों में बादल फटने के बाद जो तबाही देखी गई है उससे सब हैरान हैं। मणिकरण ब्रिज जो सालों सुरक्षित था इस बारिश वो टूट कर पानी के तेज बहाव में बह चुका है। अपने प्रदेश का ऐसा हाल देख रुबीना को अपने परिवार की फ़िक्र हो रही है।

    रुबीना हिमाचल के चौपाल की रहने वाली हैं। जब हिमाचल में हर जगह लैंड स्लाइड, तेज बारिश, घरों में पानी घुस जाने जैसी स्थति हो रही थी। वो अपने परिवार से सम्पर्क करने की कोशिश कर रही थीं। एक्ट्रेस ने इस बारे में एक पोर्टल से बातचीत करते हुए अपना डर बयान किया है। रुबीना ने कहा कि मैं अपने परिवार के लगातार संपर्क में हूं। पिछले कुछ दूँ बहुत बुरे थे। वहां बिजली की समस्या हो रही थी, मोबाइल नेटवर्क नहीं थे। मैं 9 जुलाई से लेकर 11 जुलाई के बीच में उनसे कांटेक्ट नहीं कर पाई। इसी समय स्थति भयावह थी। लगातार बारिश के साथ लैंड स्लाइड हो रही थी। ये सब बहुत डरा रहा था।

    आगे एक्ट्रेस ने बताया-'मैं किसी पर्सनल काम की वजह से पंजाब में थी, लेकिन मैं वहां भारी बारिश की वजह से कुछ भी नहीं कर पाई।इसलिए मैंने मुंबई वापस आना ही सही समझा।' आगे रुबीना ने बताया कि हिमाचल में उनके पेरेंट्स का घर किसी भी नदी के पास नहीं है। इसके लिए वो बहुत शुक्रगुजार हैं। पानी घर के अंदर तक पहुंच चूका था। जो पुराने लकड़ी के बने घर थे। वो भी इस बारिश की चपेट में आ गए। मेरे कुछ रिश्तेदार शिमला में रहते हैं। वहां भी स्थति ख़राब थी।’ फ़िलहाल एक्ट्रेस मुंबई में हैं और परिवार की फ़िक्र में कर रही हैं। हिमाचल में स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर है।

    Tags