रुपाली गांगुली की असली शादी के वक़्त पुलिस ने बढ़ा दी थी पति की मुसीबत, इन हालातों में पूरी हुई थी रस्में

    सीरियल अनुपमा में इस वक्त मान की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है। इन सबके बीच अब खुद रुपाली गांगुली ने बताया कि रियल लाइफ में उनकी शादी किन हालातों में हुई थी। 

    <p>रुपाली गांगुली की शादी से जुड़ी तस्वीर&nbsp;</p>

    रुपाली गांगुली की शादी से जुड़ी तस्वीर&nbsp;

    सीरियल अनुपमा में इस वक्त अनुपमा और अनुज की शादी वाले ट्रैक को दिखाया जा रहा है। दोनों ने आखिरकार शादी के बंधन में बंधने के बाद सात फेरे ले ही लिए हैं। फैंस उनकी शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी शादी के दिनों को याद किया और बताया कि उनकी शादी कब और किस तरह से हुई थी। साथ ही उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि शादी वाले दिन ही उनके पतिन अश्विन के वर्मा पर पुलिस ने जुर्माना तक लगा दिया था। 

    रुपाली गांगुली ने अपनी बात रखते हुए ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी में केवल 90 लोग ही शामिल होने पहुंचे थे। दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच ही शादी की थी। एक्ट्रेस ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर मैं छोटी और साधारण शादियों में विश्वास करती हूं। मेरी खुद की शादी ही बहुत सिंपल तरीके से हुई थी।" रुपाली गांगुली ने अपनी और अश्विन की शादी के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "हमने शादी करने का फैसला किया और शादी से दो दिन पहले ही अपने मम्मी-पापा को इस बात की जानकारी दी।" 

    अपनी शादी के बारे में आगे बात करते हुए रुपाली गांगुली ने कहा, "हमने तय किया था कि हम शादी अपने घर वर्ली में रजिस्टर करवाएंगे, लेकिन मेरे पिता ने मेरा कन्यादान करने का फैसला किया, जिसके लिए हमने पंडित को बुलाया। शादी वाले दिन ही अश्विन गलती से 'नो एंट्री' लेन में चले गए, जिसके लिए पुलिस ने उनपर जुर्माना लगा दिया। शादी में अश्विन की एंट्री वाकई में बहुत मजेदार थी।" 

    रुपाली गांगुली ने शादी से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कहा, "अश्विन मेरे घर तक पहुंचे भी नहीं थे और पंडित ने मंत्र पढ़ना शुरू कर दिया था। अश्विन शादी पर भी शर्ट और जींस में आए थे, तभी वहां कन्यादान हुआ और हमने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। कुछ ही मिनट में हमारी शादी खत्म हो गई। हालांकि हमने अपने दोस्तों के लिए बाद में वर्सोवा में पार्टी रखी थी।"

    Tags