राखी सावंत को बुरे वक्त में संभालते दिखें सलमान खान, भाई राकेश ने बताया फोन पर क्या बोले भाईजान

    सभी का दिल अपनी एंटरटेनमेंट से जीतने वाली राखी सावंत की मां का निधन हो गया है। इस मुश्किल भरे वक्त में भाईजान ने उन्हें अपनी तरफ से पूरा सहारा दिया है। 

    राखी सावंत को बुरे वक्त में संभालते दिखें सलमान खान, भाई राकेश ने बताया फोन पर क्या बोले भाईजान

    एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया सावंत के निधन से इस वक्त पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। एक्ट्रेस की मां ने 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। राखी सावंत की मां भयानक कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। राखी सावंत को इस मुश्किल वक्त में संभालने का काम उनके पति आदिल दुर्रानी ने बखूबी किया। राखी सावंत ने अपनी मां का उनकी बीमारी में काफी ख्याल रखा इस दौरान आदिल उनके साथ हमेशा नजर आएं। इसके अलावा राखी सावंत को सहारा देने का काम उनके कुछ करीब दोस्त और टीवी स्टार्स करते हुए नजर आएं। वहीं, इन सबके बीच राखी सावंत का साथ एक्टर सलमान खान ने भी इस मुश्किल वक्त में काफी दिया। 

    राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए कहा, 'ये रात के 8.30 बजे हुआ और हर कोई जानता है कि वो ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से जूझ रही थी। ये उनके पूरे शरीर में फैल गया और वो मलाड के बालाजी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर थीं। वो मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से नहीं बच सकीं।' इसके अलावा राकेश सावंत ने भी इस बात का जिक्र किया कि उनकी मां काफी दुखी थी। लेकिन इस वक्त को सुकून में होंगी। राखी और वो अपनी मां को इस तरह से परेशान नहीं देख सकते थे। इसके अलावा राखी सावंत के भाई राकेश ने ये भी बताया कि सलमान खान ने फोन करके अपना दुख जताया है।

    राखी सावंत को किया सलमान खान ने फोन

    इन सबके अलावा राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने अपनी बात रखते हुए कहा,'इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें फोन कर अपनी सांत्वना दे रहा है। सलमान भाई का भी फोन आया था और उन्होंने राखी से बात की और सभी लोग जिन्होंने मां और राखी को मदद की वो हमारे साथ थे। खासकर सलमान सर। उन्हें मैं थैंक्यू कहना चाहूंगा क्योंकि उनकी वजह से मेरी मां 3 साल और जी सकी थीं। उन्होंने उनका ऑपरेशन करवाया था और सारे खर्चों का ध्यान रखा था। उन्होंने हमें उस वक्त बड़ा सहारा दिया। उन्होंने राखी को कॉल किया और बिग बॉस के मेकर्स ने भी राखी को कॉल कर उन्हें सहारा दिया।'

    Tags