सीरियल भाग्य लक्ष्मी एक्टर आकाश चौधरी के साथ पहले एक फैन ने खिंचवाई तस्वीर, फिर बोतल फेंक कर मारा
एक्टर आकाश चौधरी को बार बार बोतल से मारता रहा फैन, कॉमेडियन भारती सिंह ने भी किया रियेक्ट
रियलिटी शोज हो या फिर टेलीविजन शोज फैंस का अपने फेवरेट एक्टर के प्रति कुछ ज्यादा ही लगाव होता है। वह उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं। वे उनकी एक झलक पाने के लिए, उनके साथ एक फोटो क्लिक करने के लिए और उनका ऑटोग्राफ पाने के लिए बेकरार रहते हैं। वहीं आजकल कुछ टीवी शोज ऐसे हैं जिनका क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोलता है। लेकिन कभी-कभी एक्टर्स को फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ता है हाल ही में इसका उदाहरण देखने को भी मिला।
भाग्यलक्ष्मी के एक्टर को फैन ने फोटो क्लिक कराने के बाद बोतल मारने की कोशिश की गई है। एक्टर को वीडियो में डरा और सहमा देखा जा सकता है। आकाश सीरियल का जाना माना चेहरा है और फैंस के बीच में उनका काफी क्रेज भी देखा जाता है।
दरअसल, आकाश एक इवेंट में जाने के लिए निकले थे। इवेंट के बाहर वह फैंस के एक ग्रुप से घिर गए। फैंस की ख़ुशी देखने के बाद उन्होंने सभी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। उन्होंने फैंस के उस ग्रुप के साथ फोटो भी क्लिक कराई। लेकिन उसके बाद भी एक गुस्साया हुआ फैन उन पर बोतल फेंक कर मारने की कोशिश करता है। इस वीडियो में आकाश डरे सहमे देखे जा सकते हैं। वो गुस्सैल फैन से प्यार से पूछते हैं कि उन्हें क्या हुआ है वो बोतल क्यों फेंक कर मारने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि आकाश सीरियल भाग्यलक्ष्मी शो के अलावा रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 10 का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस शो में वो बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। हाल ही में आकाश एक कार एक्सीडेंट का शिकार भी हो गये थे। जिसमें उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें वह बाल-बाल बचे। हादसे के समय वह अपने पालतू जानकर क के साथ कार में मौजूद थे और कहीं घूमने जा रहे थे। इस हादसे से आकाश के फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे
(ये न्यूज़ हमारी इंटर्न सोनम ने लिखी है)