शहनाज़ गिल ने इस सेलेब्स को घर बुला कर टॉयलेट इस्तेमाल पर लगा दी थी रोक, भाई को भी कहा होटल के बाथरूम जाने को

    शहनाज़ गिल ने इस सेलेब्स को घर बुला कर टॉयलेट इस्तेमाल पर लगा दी थी रोक, भाई को भी कहा होटल के बाथरूम जाने को

    शहनाज़ गिल अपने भाई को भी नहीं करने देती बाथरूम यूज, बाहर होटल में रुकता है शाहबाज़ 

    शहनाज़ गिल ने इस सेलेब्स को घर बुला कर टॉयलेट इस्तेमाल पर लगा दी थी रोक, भाई को भी कहा होटल के बाथरूम जाने को

    बिग बॉस 13 से फेमस हुई शहनाज़ गिल करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नज़र आने के साथ एक्ट्रेस के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। फिल्मों के साथ शहनाज़ अपने यूट्यूब चैनल से भी कमाई कर रही हैं। एक्ट्रेस के शो पर आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, शाहिद कपूर जैसे एक्टर्स आ चुके हैं। हाल में पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम नज़र आए थे।

    भुवन बाम अपने डिजिटल प्रोजेक्ट को प्रोमोट करने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त बातचीत देखी गई। इसी बातचीत के दौरान शहनाज़ का एक और रूप दुनिया के सामने आया है। भुवन के साथ बातचीत में शहनाज़ ने खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई में नया घर लिया है ऐसे में वो उनके घर में मेहमान बन कर आ सकते हैं। लेकिन शहनाज़ ने ये साफ़ कर दिया कि घर में आने की अनुमति है लेकिन वो उनका बाथरूम इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब भी उनका भाई शाहबाज़ उनके घर आता है वो उसे किसी होटल या रेस्टोरेंट में बाथरूम इस्तेमाल करने को कहती हैं। उनके घर में किसी भी सदस्य को बाथरूम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। अब शहनाज़ के इस हायजिन रूप को जानकर आप क्या कहेंगे?

    वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों शहनाज़ गिल का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ था जिसमें उन्हें कैटरीना कैफ का लुक कॉपी करने के लिए ट्रोल होना पड़ा था। अब एक्ट्रेस सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में नज़र आने वाली है।-

    Tags