शैलेश लोढ़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स के हलक से निकलवाएंगे पैसे, दर्ज की शिकायत!

    शैलेश लोढ़ा और असित मोदी में फिर एक बार बढ़ी तकरार, अब तो लीगल एक्शन लेने तक पहुंची बात

    शैलेश लोढ़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स के हलक से निकलवाएंगे पैसे, दर्ज की शिकायत!

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में तारक मेहता का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा का मेकर्स के साथ विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है। उनकी पेमेंट का मुद्दा अभी भी जारी है। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग की थी। इस साल जनवरी में खबर आई थी कि शैलेश लोढ़ा को एक साल का बकाया नहीं मिला है और पिछले 6 महीने से अपनी पेमेंट का इंतजार कर रहे थे।

    अब सामने आया है कि शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी की कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। हमारी सहयोगी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक एक्टर ने ये शिकायत मार्च के पहले हफ्ते में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दर्ज कराई है। इस मामले पर शैलेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मामला विचाराधीन और अदालत के अधीन है, इसलिए मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा।''

    असित मोदी से भी इस मामले पर चीजें जानने की कोशिश की गईं लेकिन उनका इस पर जवाब नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि वो ट्रेवल कर रहे हैं। टीएमकेओसी के प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी ने इस मामले पर बात कते हुए कहा, "ऐसा कहने के लिए बहुत कुछ नहीं है जो पहले नहीं कहा गया है। शैलेश लोढ़ा एक परिवार की तरह ही रहे हैं। जब वो चले गए तो हमने उनका सम्मान किया। और कई मौकों पर ईमेल और टेलीफोन के माध्यम से हमने उनसे अनुरोध किया है कि वे सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पर हस्ताक्षर करने के लिए कार्यालय आएं और अपनी शेष राशि ले जाएं।''

    सोहेल ने आगे कहा, ''हमने उनका भुगतान देने से कभी मना नहीं किया या इनकार नहीं किया। हर कंपनी में जब लोग निकलते हैं, तो उन्हें पूर्ण भुगतान जारी करने से पहले पूरे और अंतिम कागजात पर साइन करने होते हैं। मुद्दा कहाँ है? इधर-उधर जाकर शिकायत करने के बजाय, क्या केवल नियमित प्रक्रिया का पालन करना बेहतर नहीं है?''

    Tags