दलजीत कौर की शादी में जाने की बात सुनते ही शालीन के तन बदन में लगी आग, मीडिया को सुनाई खरीखोटी

    दलजीत कौर की शादी में जाने की बात सुनते ही शालीन के तन बदन में लगी आग, मीडिया को सुनाई खरीखोटी

    बिग बॉस स्टार शालीन भनोट ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो दलजीत कौर की शादी का हिस्सा बनने वाले हैं या फिर नहीं...।

    दलजीत कौर की शादी में जाने की बात सुनते ही शालीन के तन बदन में लगी आग, मीडिया को सुनाई खरीखोटी

    टीवी अदाकारा दलजीत कौर इस समय अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत समय को जी रही हैं। जल्द ही दलजीत कौर की दूसरी शादी होने वाली है। दलजीत कौर की शादी की रस्मों का आगाज हो चुका है। दलजीत कौर अपनी शादी की रस्मों को बड़ी ही सादगी के साथ निभा रही हैं। बीती रात दलजीत कौर की मेहंदी की रस्म को पूरा किया गया था। आज दलजीत कौर की हल्दी की रस्म को पूरा किया जा रहा है। हल्दी की रस्मों के दौरान दलजीत कौर अपने होने वाले पति निखिल पटेल के साथ रोमांस करती नजर आईं। 

    इसी बीच दलजीत कौर के एक्स हस्सबैंड शालीन भनोट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। ताजा मिव रही जानकारी की मानें तो शालीन भनोट ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो अपनी एक्स की शादी में जाएंगे या फिर नहीं...। एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए शालीन भनोट ने कहा, 'मुझे नहीं पता है कि दलजीत कौर की शादी कब है। मैं फिलहाल अपने सीरियल बेकाबू की शूटिंग में व्यस्त चल रहा हूं। मां बस इतना कह सकता हूं कि भगवान दलजीत कौर को सारी खुशियां दे।'

    गौरतलब है कि बिग बॉस 16 से बाहर आते ही मीडिया ने ही शालीन भनोट को दलजीत कौर की शादी के बारे में बताया था। ये खबर सुनते ही शालीन भनोट शॉक में चले गए थे। शालीन भनोट को समझ ही नहीं आया कि मीडिया के सामने आखिर क्या बोलना है। इस बात भी शालीन भनोट दलजीत कौर के सवाल को नजरअंदाज करते नजर आए। 

    फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि शालीन भनोट, दलजीत कौर की दूसरी शादी की खबर को हजम नहीं कर पा रहे हैं। बता दें शालीन भनोट जल्द ही बेकाबू नाम के शो में नजर आएंगे। बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद से ही शालीन भनोट अपने शो की शूटिंग करने में जुटे हुए हैं। वहीं फैंस को भी शालीन भनोट की वापसी का इंतजार है।