शार्क टैंक इंडिया 2: नमिता थापर को लेकर इस शख्स ने बताया खराब मां, उससे भी बेकार पत्नी, जानिए क्या है पूरी सच्चाई
शार्क टैंक इंडिया 2 में जज के तौर पर नजर आने वाली नमिता थापर के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई, जिसमें उनके खिलाफ कई अपशब्द का इस्तेमाल किया गया।
नमिता थापर से जुड़ी तस्वीर
सोनी टीवी पर इस वक्त शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस शो में जो जजेस नजर आ रहे हैं उन्हें देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। उन्हीं में से एक है नमिता थापर जोकि कई बिजनेस पर अब तक अपने पैसे लगा चुकी हैं। लेकिन हाल ही में वो अपने शो की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आई हैं। दरअसल नमिता थापर से जुड़ी एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसके बारे में जानने के बाद आप खुद हैरान रह जाएंगे।
दरअसल नमिता थापर के इंस्टाग्राम के बायो में उनके बारे में कुछ ऐसा लिखा गया जिसे पढ़कर हर किसी के होश उड़ गए। उनके बायो में इंग्लिश में शिटा मदर, शिटियर वाइफ लिखा था, जिसका मतलब खराब मां, उससे भी खराब पत्नी है। इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया गया था, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था, “मैं नमिता का बेटा हूं। मैं बस दुनिया को यह बताना चाहता हूं कि जिसे आप टीवी पर देखते हैं वह बिलकुल वैसी नहीं हैं जैसा आप सोच रहे हैं, जितनी जल्दी हो सके उसे अनफॉलो कर दें। आने वाले समय में कारण भी बताएंगे।'
इस पोस्ट को लेकर निमता माफी मांगती हुई दिखाई दी। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा कि नफरत इश दुनिया के साथ यही करती है। लोगों को जहरीला बनाती है। एक शिक्षित हाउस हेल्प, जिसे हटा दिया गया था। उसने मेरा फोन चुरा लिया और सोशल मीडिया पर मुझे लेकर एक घटिया पोस्ट जाला। एक पब्लिक फिगर होने की कीमत। माफी। जब नमिता थापर को लेकर जो पोस्ट शेयर किया गया उस पर उनके फैंस को यकीन नहीं हो पा रहा था। लेकिन आखिरकार सच सामने आ ही गया। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नमिता थापर एमक्योर फार्मास्युटिक की एमडी है।