शार्क टैंक इंडिया 2: पहले ही एपिसोड में विनिता और नमिता ने इस महिला पर लुटाए पैसे, पिछले साल किया था रिजेक्ट

    टीवी के जानेमाने रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया 2 ने टीवी पर दस्तक दे दी है। शार्क टैंक इंडिया 2 के पहले ही एपिसोड में विनिता और नमिता एक महिला पर मेहरबान हो गईं।  

    शार्क टैंक इंडिया 2: पहले ही एपिसोड में विनिता और नमिता ने इस महिला पर लुटाए पैसे, पिछले साल किया था रिजेक्ट

    सोनी टीवी का जानामाना रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया 2 छोटे पर्दे पर वापसी कर चुका है। शार्क टैंक इंडिया 2 के पहले ही एपिसोड ने फैंस के बीच हंगामा मचा दिया है। फैंस लंबे समय से शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। पहले ही एपिसोड में शार्क टैंक इंडिया 2 के मेकर्स ने कई लोगों की किस्मत चमका दी है। इन लोगों में एक नाम उमा और कल्पना झा जैसी महिलाओं का नाम शामिल है जो कि अचार और चटनी ब्रांड की को फाउंडर हैं। पहले ही एपिसोड में विनिता सिंह और नमिता थापर इन दोनों महिला बिजनेसवूमन्स से मिलने जा पहुंचीं। 

    यहां पर विनिता सिंह और नमिता थापर, उमा और कल्पना झा के बिजनेस में इंवेस्ट करने का ऐलान किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते सीजन में उमा और कल्पना झा को रिजेक्ट कर दिया था। आज तक विनिता सिंह और नमिता थापर को इस बात का अफसोस है। इस बात का खुलासा खुद विनिता सिंह और नमिता थापर ने किया है। 

    शार्क टैंक इंडिया 2 के एपिसोड के दौरान नमिता थापर ने बताया, अपसोस होने की वजह से ही मैंने आपसे दोबारा मुलाकात करने के बारे में सोचा। वहीं विनिता ने कहा कि मेरी मां उस दौरान बहुत नाराज हुई थी। मेरी मां ने पूछा था कि मैं महिलाओं के बिजसेन को क्यों सपोर्ट नहीं कर रही। जिसके बाद विनिता सिंह और नमिता थापर ने उमा और कल्पना झा को 85 लाख का सपोर्ट करने का फैसला किया। 

    शार्क टैंक इंडिया 2 के एपिसोड की शुरुआत बैंगलौर की बिजनेसवुमन यशोधा कारूतुरी और रेहा कारूतुरी ने की थी। ये दोनों महिलाएं पूरा के लिए फूल और अगरबत्ती बनाती हैं। यशोधा कारूतुरी और रेहा कारूतुरी ने ऐसी टैक्नीक इजाद की है जिसके जरिए फूलों को 15 दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है। हालांकि असल में फूल केवल 2 से 3 दिन तक ही फ्रेश रह पाते हैं। यशोधा कारूतुरी और रेहा कारूतुरी की टैक्नीक ने सबका दिल जीत लिया।  

    Tags