शार्क टैंक इंडिया: अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल ने तेज़ बन रहे आन्त्रप्रेन्योर की लगाई लंका; ‘बता दो क्या झोल है’

    शार्क टैंक इंडिया के एक्सक्लूसिव एपिसोड में शार्क्स का पाला ऐसे स्मार्ट आंत्रप्रेन्योर्स से पड़ा जो होशियार बन रहे थे, लेकिन अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल ने उनकी क्लास ले डाली...

    शार्क टैंक इंडिया: अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल ने तेज़ बन रहे आन्त्रप्रेन्योर की लगाई लंका; ‘बता दो क्या झोल है’

    शार्क टैंक इंडिया की पॉपुलैरिटी कुछ ही दिन में ज़बरदस्त हो गई है और लोग इस शो को बहुत पसंद करने लगे हैं। आखिर एक ऐसा शो जहां नए बिजनेस आईडिया और अनोखे बिज़नेस शुरू करने वाले आंत्रप्रेन्योर्स को उनके स्टार्ट-अप के लिए बड़ी इन्वेस्टमेंट मिल जाए, क्यों न पॉपुलर हो! 

    लेकिन सपनों के इस कारोबार को सच बना देने वाले इस शो के शार्क्स पियूष बंसल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, अश्नीर ग्रोवर और अनुपम मित्तल कोई हल्के लोग नहीं हैं, जिन्हें कोई घुमा कर चलता बने। 

    ये एक बार फिर से साबित हुआ शार्क टैंक इंडिया के एक एक्सक्लूसिव एपिसोड में, जिसमें घर बैठे-बैठे देश भर के आंत्रप्रेन्योर्स को एक दूसरा मौक़ा दिया है कि वो आएं और शार्क्स का भरोसा जीतकर अपने स्टार्ट-अप के लिए इन्वेस्टमेंट पाएं। देशभर से आई लगभग 23000 एंट्रीज़ में से 4 को इस एपिसोड के लिए चुना गया और इसी में से एक था- फ्रेंच क्राउन। 

    सूरत, गुजरात से आए दो भाई भवदीप घेवरिया और इलेश घेवरिया ने अपने इस ब्रांड को ‘मेन्स वियर’ फैशन में भारत के ऐसे पहले ब्रांड के तौर पर पिच किया जिसमें जीरो डेड स्टॉक। डेड स्टॉक यानी किसी भी प्रोडक्ट का ऐसा स्टॉक जो अब मार्किट में उतारने लायक नहीं रहा और ख़राब है। 

    घेवरिया भाइयों ने दावा किया कि कि 3 साल पहले साल भर में 1 करोड़ सेल्स रखने वाला उनका ब्रांड अब 6 करोड़ हर महीने की सेल कर रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के 84 देशों में अपनी पहुँच बना चुके अपने इस प्रोडक्ट के लिए उनकी मांग 1.5 करोड़ रूपए है और इसके लिए वो इक्विटी में 0.33% का हिस्सा देंगे। 

    शो पर, घेवरिया भाइयों के बताए गणित के हिसाब से, फ्रेंच क्राउन की इवैल्यूएशन 450 करोड़ बैठी। अनुपम मित्तल ने सवाल किया कि अगर उनका बिजनेस वैसे ही इतना बेहतरीन चल रहा है तो फिर उन्हें शार्क्स से डेढ़ करोड़ लेकर क्या हासिल होगा? इसका जवाब देते हुए इलेश ने कहा कि वो चाहें तो 10 करोड़ भी दे सकते हैं। 

    अमन गुप्ता ने कहा कि 72 करोड़ की सेल बहुत बड़ी बात है और क्या वो कभी इन्वेस्टर्स के पास नहीं गए? इसपर इलेश ने कहा कि सितम्बर में उन्हें 100 करोड़ इवैल्यूएशन पर 10 करोड़ इन्वेस्टमेंट मिल रहा था लकिन उन्होंने नहीं लिया। अमन ने कहा कि उन्हें इस डील में कुछ लोचा लग रहा है। उन्होंने कहा, “बता दो क्या झोल है, बाहर जाकर हमें पता चल ही जाएगा।” 

    अमन ने आगे कहा कि उन्हें इस बिजनेस में कुछ गोलमाल लग रहा है और उनके प्रोडक्ट्स भी उतने अच्छे नहीं हैं। लेकिन अनुपम ने पूरा मामला खोलते हुए कहा कि घेवरिया बंधू सिर्फ यहां पर अपने ब्रांड की इवैल्यूएशन बढ़वाने आए हैं क्योंकि उन्होंने शो पर ऐसा होते देखा है। यहां देखिए वीडियो:

    अनुपम ने कहा कि इलेश और भवदीप ने फ्रेंच क्राउन का इवैल्यूएशन 450 करोड़ इसलिए ऑफर इया है ताकि शो पर कम से कम इसे 300 मान लिया जाए। घेवरिया भाइयों के इस बिजनेस में किसी ने दिलचस्पी तो नहीं ली, लेकिन उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देकर अलविदा कह दिया गया।

    Tags