शार्क टैंक 2 फेम अनुपम मित्तल के पिता का हुआ देहांत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    खबर आ रही है कि शार्क टैंक 2 फेम अनुपम मित्तल के पिता का देहांत हो गया है। कुछ समय पहले ही अनुपम मित्तल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है।

    शार्क टैंक 2 फेम अनुपम मित्तल के पिता का हुआ देहांत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    कहते हैं जो दुनिया में आया है एक न एक दिन उसे जाना ही होता है। जाने वाला तो चला जाता है लेकिन वो अपने पीछे रोता बिलखता परिवार छोड़कर चला जाता है। कुछ ऐसा ही हाल शार्क इंडिया टैंक के जज रह चुके अनुपम मित्तल के परिवार का हो चुका है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो हाल ही में अनुपम मित्तल के पिता का निधन हो गया है। कुछ समय पहले ही अनुपम मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। अनुपम मित्तल ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की है। 

    इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुपम मित्तल काफी इमोशनल हो गए। वहीं अनुपम मित्तल की पत्नी आंचल ने भी ससुर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। अनुपम मित्तल की पत्नी ने अपने ससुर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आंचल ने लिखा, शाइन ऑन अस डैडी...। अनुपम मित्तल के पिता के निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

    लोग सोशल मीडिया के जरिए अनुपम मित्तल के पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गौरतलब है कि अनुपम मित्तल अपने पिता के बेहद करीब थे। शार्क टैंक के दौरान भी अनुपम मित्तल ने अपने पिता का जिक्र किया था। अनुपम मित्तल ने बताया था कि किस तरह से वो अपने पिता की तरह एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे। अनुपम मित्तल बताया था कि उनके पिता गोपाल कृष्ण मित्तल हाथरस के एक छोटे से व्यापारी थी।

    बचपन से ही अनुपम मित्तल ने अपने पिता को कड़ी मेहनत करते हुए देखा। यही वजह है जो अनुपम मित्तल बचपन से ही अपने पिता की तरह बनना चाहते थे। बड़े होने के बाद अनुपम मित्तल ने अपने पिता की तरह बनने के लिए काफी पापड़ बेले। कामयाब होने के बाद भी अनुपम मित्तल ने कभी भी अपने पिता का साथ नहीं छोड़ा। अनुपम मित्तल ने हमेशा अपने परिवार को बिजनेस से ऊपर रखा है।