करण कुंद्रा के शो का मजाक उड़ाने वालों की शिल्पा अग्निहोत्री ने लगाई क्लास, बोली- ऐसे कैसे कर सकते हैं तुलना

    एक्ट्रेस शिल्पा अग्निहोत्री सीरियल तेरे इश्क में घायल में काम कर रही है। इस सीरियल को लेकर जो नेगेटिव रिस्पॉन्स लोगों की तरफ से मिल रहे हैं उस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है। 

    करण कुंद्रा के शो का मजाक उड़ाने वालों की शिल्पा अग्निहोत्री ने लगाई क्लास, बोली- ऐसे कैसे कर सकते हैं तुलना

    अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी टेलीविज़न इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। इस कपल ने 3 दिसंबर, 2022 को शादी के 18 साल बाद माता-पिता का सुख हासिल किया था। अपूर्वा और शिल्पा दोनों कई शो का हिस्सा रहे और उन्हें फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हुए दिखाई दिए। इस जोड़ी ने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जहां वे अपने फैंस के साथ कई चीजें को शेयर करते हुए नजर आते हैं। शिल्पा ने हाल ही में तेरे इश्क में घायल के साथ टेलीविजन पर वापसी की है।

    तेरे इश्क में घायल एक्ट्रेस शिल्पा अग्निहोत्री की टेलीविज़न पर वापसी कर रही है। एक्ट्रेस को आखिरी बार सीरियल विष या अमृत: सितारा में वृंदा कुलदीप शेखावत के रूप में देखा गया था जोकि 2019 में खत्म हो गया था। वहीं, सीरियल तेरे इश्क में घायल में करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख भी लीड रोल में निभा रहे हैं। गशमीर और करण वेयरवोल्व्स के रोल पर आधारित है। दर्शकों ने अमेरिकी टीवी सीरीज, वैम्पायर डायरीज की कॉपी करने के लिए सीरियल की आलोचना की है। दर्शक इसे 'सस्ता चीर-फाड़', 'क्रिंग' और अन्य नाम से पुकार रहे हैं। इस पर एक्ट्रेस शिल्पा अग्निहोत्री का रिएक्शन सामने आया है। 

    एक्ट्रेस शिल्पा अग्निहोत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा, "एक सीज़न को शूट करने में नौ महीने लग गए, जिसमें 13 एपिसोड शामिल हैं, जबकि हम उस सीज़न की शूटिंग 26 दिनों, या अधिकतम 35 दिनों में समाप्त करते हैं, तो हम यहाँ क्या तुलना कर रहे हैं?" एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हमारे पास गुणवत्ता से मेल खाने के लिए बैंडविड्थ भी नहीं है, तो हम दो शो की तुलना कैसे कर सकते हैं। यह एक डेली सोप है क्योंकि और यहां हर चीज कट टू कट है। जब मैं पहली बार सेट पर पहुंची तो मुझे भी यह जानकर हैरानी हुई कि वे हर दिन 17-18 घंटे शूटिंग कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरियल को फैंस की तरफ से प्यार पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

    Tags