शिव ठाकरे को नहीं पहचान पाया उनका नन्हा फैन, बोला- 'आप बिग बॉस मराठी वाले की तरह...'
शिव ठाकरे को नहीं पहचाना फैन तो एक्टर ने उससे कह डाली ये बात...
Shiv Thakare with a fan
शिव ठाकरे आज की तारीफ में काफी पॉपुलर हैं। उनका जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। बिग बॉस 16 फेम हाल ही में एक स्टोर लॉन्च कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने होमटाउन गए थे। रास्ते के बीच में एक नन्हा फैन उन्हें मिल गया। लेकिन कमाल की बात ये थी कि वो शिव ठाकरे को तो जानता है लेकिन जब खुद शिव ठाकरे उसके सामने थे तो वो पहचान नहीं पाया। शिव और फैन के बीच क्यूट बातचीत का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। शिव ने उस लड़के को आखिरतक नहीं बताया कि वो ही असली शिव ठाकरे है बल्कि कुछ और ही बता दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिव ठाकरे अपनी कार में बैठे हैं। एक छोटा लड़का उनके पास आता है जो कहता है कि उनका चेहरा बिग बॉस मराठी 2 और 16 फेम शिव से मिलता जुलता है। फैन ये नहीं पहचान पाता कि वो खुद शिव से बात कर रहा है और उसे लगता है कि वह कोई हमशक्ल है।
हालांकि, शिव ने मजाकिया अंदाज में उसे बताया कि कई लोगों ने उससे कहा है कि वह शिव ठाकरे जैसा दिखते हैं। शिव ने कहा कि वो नागपुर में रहते हैं जबकि असली शिव मुंबई में रहता है। वो बच्चा शिव की फोटो लेने के लिए कहता है और शिव उसे कार में बैठे बैठे मस्त पोज देते हैं। यहां देखिए ये मजेदार वीडियो।
ये वीडियो देखकर लोगों के भी रिएक्शन आए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि शिव टांग खींचने में काफी आगे हैं। एक और ने कहा कि शिव को सामने नहीं पहचान पाया, बेचारा बच्चा। एक और ने लिखा, ''कितना फनी है ये लड़का।''
शिव ठाकरे फिलहाल खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं। बीते एपिसोड में उन्होंने एलिमिनेशन राउंड में एक टनल का स्टंट किया था जिसमें वो करंट वाली रोड्स को हटाकर आगे बढ़ते हैं। इस दौरान उन्हें खूब करंट के झटके लगते हैं लेकिन वो टाइम से स्टंट पूरा कर लेते हैं और बच जाते हैं।