शोएब इब्राहीम ने रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट की गोल्ड की महंगी चेन और एअरिंग्स, यूजर्स बोले 'तुम सबसे अमीर'

    अपनी बहन-भाई पर पानी की तरह पैसे लुटाते हैं शोएब, दीपिका भी करती है मदद 

    A still from Shoaib Ibrahim's latest vlog

    A still from Shoaib Ibrahim's latest vlog

    शोएब इब्राहीम और दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल में एक्टर ने अपनी बहन सबा के साथ रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया। एक्टर ने इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्टर को ट्रोल का भी सामना करना पड़ा। कुछ ने उन्हें मुस्लिम धर्म का आदर करने की सलाह दी तो कुछ उन्हें हिन्दू बनने को कह कर रहे थे। हालांकि, बिना किसी परवाह के शोएब ने बहन से राखी भी बंधवाई और उन्हें उन्हें सोने की चेन भी गिफ्ट में दी।

    शोएब ने कहा कि ये उनकी बहनों का त्योहार है। ऐसे में उन्हें स्पेशल फील करना चाहिए। शोएब ने अपनी बहनों के लिए सोने की चेन खरीदी और एअरिंग खरीदे। ये चेन खरीदने में दीपिका ने उनकी मदद की। वो लगातार चेन के डिज़ाइन की तस्वीरें एक्टर पत्नी को भेज रहे थे। अंत में उन्होंने डिज़ाइन फाइनल किया और अपनी बहनों को गिफ्ट किया। चारों भाई बहनों ने भाभी दीपिका के साथ इस फेस्टिवल को एन्जॉय किया।

    वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब शोएब और दीपिका ने व्लाग के जरिये फैंस को अपनी लाइफस्टाइल के बारे में अपडेट दिया हो। दोनों अक्सर वीडियो के जरिये अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं। माँ बनने के बाद दीपिका और शोएब नए घर में शिफ्ट हुए हैं। एक्टर ने घर के डेकोर की भी एक झलक अपने वीडियो में दिखाई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अजूनी के बाद शोएब जल्द नए शो में नज़र आ सकते हैं।

    Tags