झलक दिखला जा 11 के जरिए दीपिका कक्कड़ को ये सरप्राइज देना चाहते हैं शोएब इब्राहिम, जमाने के सामने किया खुलासा
शोएब अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ साथ आए। शोएब ने बताया कि दीपिका झलक दिखला जा के बीते सीजन में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं लेकिन वह ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाई। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वह झलक दिखला जा सीजन 11 की ट्रॉफी अपनी पत्नी दीपिका के लिए जीते हैं।
टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांसिग रियालिटी शो झलक दिखला जा का 11वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसका प्रोमो कई दिन पहले ही टीवी पर रिलीज कर दिया गया था। वहीं इस रियलिटी शो के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर शोएब इब्राहिम नजर आ रहे हैं। शोएब टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में लीड रोल में नजर आए थे। इस शो में शोएब अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ साथ आए। शोएब ने बताया कि दीपिका झलक दिखला जा के बीते सीजन में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं लेकिन वह ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाई। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वह झलक दिखला जा सीजन 11 की ट्रॉफी अपनी पत्नी दीपिका के लिए जीते हैं। जिसको सुनकर सभी जजेस काफी खुश होते है और उनके लिए खड़े होकर सभी ने तालियां बजाई।
शोएब इब्राहिम ने अपनी पहली परफॉर्मेंस फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने 'सूरज हुआ मद्धम' पर परफॉर्म किया जो सभी को काफी ज्यादा पसंद आया। फराह ने शोएब की इस परफॉर्मेंस को हीरो वाली परफॉर्मेंस बताई। वहीं सभी जजेस ने उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए काफी ज्यादा अप्रिशिएट भी किया। आपको बता दें कि शो में जजेस के तौर पर फराह खान, अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ा नजर आ रही है। अरशद वारसी लंबे अरसे बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। वह हाल ही में अपनी मोस्ट पापुलर वेब सीरीज असुर 2 में नजर आए थे।
शो में एंकर के तौर पर गौहर खान नजर आने वाली है। आपको बता दें की झलक दिखला जा में आमिर शेख, शिव ठाकरे, तनीषा मुखर्जी, उर्वशी ढोलकिया करुणा पांडे, अंजली आनंद के साथ-साथ कई अन्य कंटेस्टेंट भी नजर आएंगे। यह सीजन बाकी सभी सीजन से काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है। वहीं आमिर शेख को सभी कंटेस्टेंट का स्ट्रांग कंपीटीटर माना जा रहा है। क्योंकि आमिर पहले भी डांसिग रियालिटी शो के विनर रह चुके हैं।