सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पलट गया केस, बॉडी पर चोट के निशान
मृत हालत में उन्हें हॉस्पिटल में लाया गया था। लेकिन आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली की बॉडी से कई चोट के निशान मिले हैं। ऐसा बतायाजा रहा है कि चोट के निशान किसी नुकीली चीज़ के हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नेचुरल डेथ की ओर इशारा नहीं कर रही है।
Sonali Phogat death
बीजेपी नेता, टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में अचानक एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है। सोनाली की मौत की खबर मंगलवार को आई थी। बताया गया कि उनकी हार्ट अटैक से मौत मौत हुई है। मृत हालत में उन्हें हॉस्पिटल में लाया गया था। लेकिन आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली की बॉडी से कई चोट के निशान मिले हैं। ऐसा बतायाजा रहा है कि चोट के निशान किसी नुकीली चीज़ के हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नेचुरल डेथ की ओर इशारा नहीं कर रही है।
वहीं सोनाली फोगाट के भाई ने उनके साथीदार सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी पर मर्डर का आरोप लगाते हुए गोवा के अंजुना पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। सोनाली इन्हीं के साथ गोवा गई थीं।
बताया जा रहा है सोनाली सोमवार देर रात तक एक पार्टी का हिस्सा थी। पार्टी में रहने के दौरान ही उन्हें अहज महसूस होने लगा था। उनके साथीदारों ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की बात कही लेकिन सोनाली ने मना करते हुए अपने होटल में वापस जाने को कहा। इसी दौरान उनका निधन हो गया। हॉस्पिटल का कहना है सोनाली को मृत हालत में हॉस्पिटल लाया गया था। सोनाली का परिवार इसे मर्डर बता रहा है। वहीं मदद के लिए हरियाणा सरकार भी आगे आई है। मामले की जांच की जा रही है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि सोनाली के शरीर पर चोट के निशान कैसे आये? सोमवार रात को वो किस के साथ थीं? उनकी हालत बिगड़ने पर उनके साथीदार कहां थे? खैर पुलिस अपना काम कर रही है।