फहमान संग बेटी सुंबुल का रिश्ता तुड़वाकर पापा तौकीर ने दिखाया एटीट्यूड, सामने आया ये बयान

    फहमान और सुंबुल का ब्रेकअप कराने के बाद सामने आया सुंबुल के पापा का रिएक्शन

    फहमान संग बेटी सुंबुल का रिश्ता तुड़वाकर पापा तौकीर ने दिखाया एटीट्यूड, सामने आया ये बयान

    सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान की दोस्ती अब टूट चुकी है। फहमान खान ने खुद ये बयान मीडिया के सामने दिया और इसके लिए सुंबुल के पापा को इसका जिम्मेदार ठहराया। फहमान का बयान सामने आते ही लोगों ने सुंबुल और उनके पापा तौकीर खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलिंग के बाद फहमान खान ने तुरंत दोनों का बचाव किया और अपने ट्वीट में लिखा, ''मैं आप सबसे गुजारिश करना चाहता हूं कि किसी के लिए नफरत न फैलाएं। मैंने किसी गलती बताने के लिए बयान नहीं दिया है। यहां कोई इंसान गलत नहीं है। गलत तो समय है। किसी के बारे में बुरा भला लिखना ठीक नहीं है। आप सभी लोग सोशल मीडिया पर शांति बनाए रखें।''

    अब इस पूरे मामले पर सुंबुल के पापा का भी रुख सामने आया है। हालांकि उन्होंने किसी भी मुद्दे या किसी पर भी कमेंट करने से मना कर दिया। टेलीचक्कर को दिए बयान में सेलिब्रेटि पब्लिसिस्ट प्रशांत गोलेचा ने तौकीर खान की तरफ से कहा, ''अभी के लिए, सुम्बुल और उसके पिता मिस्टर तौकीर खान, किसी भी चीज़ पर टिप्पणी या कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं और बस सभी के लिए शुभकामनाएं चाहते हैं।''

    क्या बोले थे फहमान खान?

    फहमान खान ने कहा था, ''हम दोनों सीरियल इमली की शूटिंग साथ किया करते थे। हम पूरा दिन साथ बिताते थे। हम दोनों का साथ दिखना कोई बड़ी बात नहीं है। थकान होने के बाद सुंबुल तौकीर खान मेरे कंधे पर सिर रखकर सोती थी। वो अक्सर मेरा हाथ थामती थी। वो वीडियोजड किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर की। मैंने भी वो वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं। शायद ये वीडियोज और तस्वीरें सुंबुल तौकीर खान के पिता को पसंद नहीं आईं।''

    उन्होंने आगे कहा था, ''उस समय मैं और सुंबुल एक म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले थे। सुंबुल तौकीर खान के पिता ने ऐसा नहीं होने दिया। मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि ये गलत हो रहा था। माफी मांगने के बाद भी वो नहीं माने। अब हमारी दोस्ती भी टूट चुकी है।'' 

    Tags