सुबुंल तौकीर ने अपनी नई मम्मी पर दिया रिक्शन, बोलीं- 'हैप्पी फैमिली पहले भी थी, अब...'
सुंबुल तौकीर खान ने बताया शादी के 6 महीने बाद कैसी हैं नई अम्मी, दिया ये रिएक्शन
इमली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस 16 में आने के बाद और भी पॉपुलर हो गईं। बिग बॉस 16 में ही उनके और उनके पापा की बॉन्डिंग के बारे में पता चला। उनके फैंस ने उन्हें प्रोफेशनल के अलावा पर्सनल तौर पर भी जाना। अभी भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और अपनी मंडली के साथ कहीं ना कहीं स्पॉट होती रहती हैं।
एक्ट्रेस के पापा तौकीर खान ने इसी जनवरी में दूसरी शादी की थी। शादी के बाद अब करीब 6 महीने बीत गए हैं और घर पर कैसा माहौल है। इन सब पर सुंबुल तौकीर ने बात की है। उन्होंने बताया कि पापा की दूसरी शादी के बाद भी वो खुश हैं।
सुंबुल ने कहा, "हैप्पी फैमिली पहले भी थी, अब और जितनी कंप्लीट फैमिली हमारी थी, वो अब और ज्यादा कंपलीट हो गई हैं। तो बहुत अच्छा लगता है कि अब नॉर्मल फैमिली है मेरे पास। एक छोटी बहन और है। बहुत परेशान करती है लेकिन बहुत प्यारी है। तो खुशी होती है बस।'' शादी के समय सुंबुल तौकीर की मेहंदी लगाए हुए फोटोज काफी वायरल हुई थी।
सुंबुल को पिछली बार मंडली के साथ तब स्पॉट किया गया था जब अब्दू रोजिक ने अपना नया गाना बारिश लॉन्च किया था। इस दौरान अब्दू के अलावा शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर खान, मान्या सिंह और साजिद खान भी मौजूद थे। मान्या सिंह को छोड़कर बाकी सारे ही मंडली के सदस्य थे। शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान की काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों को कई इवेंट पर साथ में देखा गया है।
शिव ठाकरे ने जब नई कार ली थी तो सुंबुल उसे जबरदस्ती चलाने लगी थीं और शिव ठाकरे का बुरा हाल था कि कहीं वो उनकी गाड़ी ना ठोक दें। फिलहाल फैंस इंतजार कर रहे हैं कि सुंबुल तौकीर कौन से अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।