सुंबुल तौकीर खान का रिश्ता तबाह करके खुद घोड़ी चढ़ेंगे पिता, बुढ़ापे में छाई जवानी

    खबर आ रही है कि टीवी अदाकारा सुंबुल तौकीर खान के पिता जल्द ही दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। 

    सुंबुल तौकीर खान का रिश्ता तबाह करके खुद घोड़ी चढ़ेंगे पिता, बुढ़ापे में छाई जवानी

    टीवी अदाकारा सुंबुल तौकीर खान बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुंबुल तौकीर खान के पिता ने उनकी जिंदगी का हर फैसला करना शुरू कर दिया है। यही वजह है जो रातों रात पिता ने सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान की दोस्ती तुड़वा दी। दोस्ती खत्म होने के बाद से ही फहमान खान का दिमाग खराब हो गया है। फहमान खान सुंबुल तौकीर खान और उनके पिता के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच सुंबुल तौकीर खान को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है।

    ताजा मिल रही जानकारी का मानें तो सुंबुल तौकीर खान के पिता एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं। सुंबुल तौकीर खान ने बुढ़ापे में शादी करने का फैसला किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो सुंबुल तौकीर खान और उनकी बहन ने मिलकर पिता को दोबारा घर बसाने के लिए राजी कर लिया है।  

    तौकीर खान, नीलोफर नाम की औरत के साथ निकाह करेंगे जो कि तलाकशुदा है। तौकीर खान की होने वाली पत्नी निलोफर भी एक बेटी की मां है। तौकीर खान अगले हफ्ते निकाह करने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद सुंबुल तौकीर खान ने किया है। सुंबुल तौकीर खान ने कहा, हमारा परिवार शादी की खबर सुनकर काफी खुश हैं। हम अपने घर के नए सदस्य के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।

    आगे सुंबुल तौकीर खान ने कहा, हमें मां के साथ साथ एक छोटी बहन भी मिलने वाली है। हमारे पिता ने हमशा अपने बच्चों को सपोर्ट किया है। अब हमारी बारी है। हमारे बड़े पापा ने इस रिश्ते को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। हम अपने पिता के लिए बहुत खुश हैं। पिता की शादी के बारे में बात करने से पहले सुंबुल तौकीर खान ने फहमान खान को लेकर भी चुप्पी तोड़ी थी।

    सुंबुल तौकीर खान ने दावा किया था कि लोग पूरी बात जाने बिना उनके पीछे पड़ गए हैं। सुंबुल तौकीर खान ये बात साफ कर चुकी हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से फहमान खान संग दोस्ती खत्म की है।

    Tags