काव्या एक जज्बा एक जुनून: जिला कलेक्टर बनकर लौटी 'इमली', सुंबुल के नए सीरियल की दिखी झलक
सुंबुल तौकीर के नए सीरियल की दिखाई दी झलक, जिला कलेक्टर बनकर लौटी अपनी इमली
सुंबुल तौकीर खान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस एक स्ट्रॉन्ग वूमेन कैरेक्टर के साथ सामने आ गई हैं। सुंबुल सोनी टीवी के सीरियल 'काव्या: एक जुनून एक कथा' में लीड रोल करेंगी। इससे पहले उन्होंने इमली बनकर खूब दर्शकों के दिल पर राज किया है। चैनल ने एक प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में एक्ट्रेस एक जिला कलेक्टर यानी आईएएस ऑफिसर के तौर पर नजर आ रही हैं।
प्रोमो में दिखाया जाता है कि कैसे सुंबुल अपने बचपन को याद कर रही होती हैं जब उनके पापा सरकारी दफ्तर में मदद के लिए जाते हैं और उनकी कोई नहीं सुनता। बाद में वो खुद सिस्टम में बदलाव के लिए कलेक्टर बन चुकी होती हैं। जब उनके जैसे एक सरकारी महकमे से एक बच्ची को भगाया जा रहा होता है तो वो सामने आती हैं और उस बच्ची से उसकी दुर्दशा पूछती हैं और बोलती हैं कि वो मदद करेंगी।
कलेक्टर के रोल में एक्ट्रेस काफी जच भी रही हैं और फैंस इस प्रोमो के बाद से उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इमली के बाद ये उनका एक मजबूत कैरेक्टर होने वाला है।
अपने इस कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए सुंबुल ने कहा, ''मुझे यह कहानी बहुत प्रगतिशील और प्रासंगिक लगी। आम आदमी की मदद करने की उसकी (काव्या) इच्छा ने मुझे इस कहानी की ओर खींच लिया, जिससे पता चलेगा कि वह एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंधित होने के बावजूद, उसकी बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं और अपने सपने को हासिल करने के लिए बड़ी और छोटी दोनों परीक्षाओं का सामना करने की उसकी हिम्मत ने मुझे इस भूमिका के लिए हां कहने के लिए प्रेरित किया।'' इस शो का अभी टाइम नहीं बताया गया है। मेकर्स जल्द ही इसकी टेलीकास्ट डेट का ऐलान करेंगे।
बता दें कि सुंबुल पिछली बार बिग बॉस 16 में नजर आई थीं और उन्हें इस रिएलिटी शो से भी काफी फेम मिला था और वो मंडली का हिस्सा भी थीं जो कि आज भी है।