सुशांत के मर्डर के दावे पर शेखर सुमन ने तोड़ी चुप्पी, केस में मिले सुराग की तरफ किया इशारा
हाल ही में दावा किया गया था कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर किया गया है। इसी बीच शेखर सुमन ने इस मुद्दे पर एक बड़ा बयान दे दिया है।
बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से अलविदा कहे एक जमाना हो गया है। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि लोग आज भी ये बात मानने के लिए राजी नहीं हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है। लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या बताते हैं। कुछ समय पहले ही कूपर हॉस्पिटल के ऑटोप्सी स्टाफ मेंबर ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया था। रुपकुमार शाह जो कि मुर्दाघर के अटेंडेंट हैं उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रुपकुमार ने बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी को देखते ही वो समझ गए थे कि उनकी हत्या की गई है। ये बात उन्होंने अपने सीनियर को भी बताई थी।
रुपकुमार ने अब जाकर अपनी जबान खोली है। रुपकुमार का बयान सामने आते ही हंगामा मच गया है। लोग सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की मांग करने लगे हैं। वहीं टीवी और बॉलीवुड सितारे भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। कुछ समय पहले ही टीवी एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक बड़ा बयान दे दिया है।
ट्वीट करते हुए शेखर सुमन ने कहा, 'रुप कुमार शाह के बयान की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत का कत्ल किया गया है। सुशांत सिंह राजपूत केस में अब भी बहुत कुछ खुलना बाकी है। हमें गुहार लगानी चाहिए कि इस मामले की फिर से सीबीआई जांच करवाई जाए। सीबीआई को सच तलाशना होगा। जल्द से जल्द सच का पता लगाकर इस केस को बंद करना होगा। वरना इसी तरह से सच कभी भी सामने नहीं आएगा।'
गौरतलब है कि शेखर सुमन से पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया था। सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने कहा था कि इस खबर ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है। सुशांत सिंह राजपूत की बहन इस दौरान सीबीआई ने न्याय की गुहार लगाती दिखीं।