जेनिफ़र मिस्त्री ने तारक मेहता...के प्रोड्यूसर असित मोदी के आगे रखी अनोखी डिमांड, जानकर हो जायेंगे हैरान
असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब जेनिफर ने रखी ये अनोखी डिमांड

टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर्स और मेकर्स में पिछ्ले कुछ समय से विवाद चल रहा है। हाल में शो में रौशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित मोदी समेत कुछ लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब इस पूरे मामले में असित मोदी ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके करैक्टर पर सवाल उठाये हैं। अपने उपर लगे आरोपों को सुनने के बाद जेनिफर ने प्रोड्यूसर को पब्लिक में माफ़ी मांगने को कहा है।
दरअसल, जेनिफर ने शो छोड़ने के दौरान मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। हाल ही में, असित कुमार मोदी ने FIR का जवाब दिया और उन पर सेट पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया, जिसमें कई झगड़े और पुरुषों के साथ अनुचित व्यवहार भी शामिल था। उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल अब मेकर्स से पब्लिक में माफी चाहती हैं।
TOI से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- ‘उन्होंने मुझ पर बहुत सारे गंभीर और झूठे आरोप लगाए हैं। अगर मैं इतनी ही परेशान थी तो उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक क्यों बर्दाश्त किया? दिलकुश के जाने के बाद मुझे शो में वापस क्यों लाया गया। मैं पहले दिन से यह कह रहा हूं, मैं उनसे सार्वजनिक माफी चाहता हूं। सोहिल ने अपने ही बयान का खंडन क्यों किया- सबसे पहले, मैं अपमानजनक हूं आदि, फिर मैं उनकी करीबी दोस्त हूं और आध्यात्मिकता में उनकी मदद की।’
बता दें, जेनिफर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी की भूमिका निभा रही थी। वह एक दशक से अधिक समय तक इस शो का हिस्सा रहीं, लेकिन मेकर्स के साथ हुए विवाद के बाद अब एक्ट्रेस शो का हिस्सा नहीं हैं। जेनिफर ने खुल कर असित मोदी समेत उनके