तारक मेहता का उल्टा चश्मा: दिशा वकानी का 5 साल इंतज़ार करने के बाद अब शो में आएंगी नई दयाबेन...

    दिशा वकानी ने 2017 में मां बनने के बाद शो से ब्रेक लिया था और दर्शकों से वादा किया गया था कि वो वापिस लौटेंगी...

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा: दिशा वकानी का 5 साल इंतज़ार करने के बाद अब शो में आएंगी नई दयाबेन...

    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए प्रोमोज देखकर जनता बहुत खुश हो गई थी। नए प्रोमोज में जेठालाल को ख़ुशी के मारे गदगद देखा जा सकता है क्योंकि अब आख़िरकार उसकी दया उर्फ़ ‘दयाबेन’ वापिस आने वाली है। 

    इन नए प्रोमोज में जेठालाल (दिलीप जोशी) बहुत जोर शोर से ये अनाउन्समेंट करते दिख रहे हैं और उनकी सी ख़ुशी को देखकर गोकुलधाम सोसाइटी के कई बड़े किरदार बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के शो-रनर असित मोदी ने कन्फर्म किया है कि भले दयाबेन वापिस आ रही हैं, लेकिन इस किरदार में अब पहले वाली एक्टर दिशा वकानी नहीं नज़र आएंगी। बल्कि मेकर्स अब दिशा की जगह, शो पर नई दयाबेन लेकर आ रहे हैं। 

    बता दें, दिशा की आवाज़ और अंदाज़ ही वो कारण था जिसने दयाबेन के किरदार को ज़बरदस्त पॉपुलर बना दिया। अब ये खबर बहुत लोगों के दिल को ठेस पहुंचाएगी कि इस रोल में अब दिशा की जगह कोई और नज़र आएगा। एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कन्फर्म कर दिया है कि 5 साल तक दिशा का इंतज़ार करने के एबाद ये फैसला लिया गया है कि इस रोल के लिए नई एक्टर कास्ट की जाए। 

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए मोदी ने बताया कि इस रोल के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया, “दयाबेन का किरदार वापिस आने को तैयार है, लेकिन दिशा वकानी नहीं। दिशा की रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं और जल्द ही दयाबेन के रोल में नई एक्टर वापिस लौटेंगी।” असित ने यह भी कहा कि दिशा ने कभी फॉर्मल तरह इस शो से रिजाइन नहीं किया और मेकर्स इस उम्मीद में थे कि वो वापिस लौटेंगी। कोरोना महामारी से चीज़ें मुश्किल हो गयीं और दिशा के दोबारा मां बनने पर, उनकी वापसी की उम्मीदें पूरी तरह ख़त्म हो गयी हैं। 

    पिछले 5 साल में यह पहली बार है जब ‘तारक मेहता...’ के मेकर्स ने खुद से ये बात स्वीकारी है कि शो में एक नई दयाबेन आने वाली है। दिशा वकानी ने 2017 में मां बनने के बाद शो से ब्रेक लिया था और दर्शकों से वादा किया गया था कि वो वापिस लौटेंगी, लेकिन साल बीतते चले गए और दयाबेन की कमी बड़ी होती चली गई।

    Tags