Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने ओटीटी से इसलिए कर ली है तौबा

    दिलीप जोशी ओटीटी पर काम करने से इसलिए करते हैं परहेज, बताई पूरी बात

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने ओटीटी से इसलिए कर ली है तौबा

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले करीब 15 साल से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो में हर एक कैरेक्टर काफी पसंद किया जाता है, इसी में एक जेठालाल भी हैं। शो में जेठालाल का रोल दिलीप जोशी करते हैं। उन्होंने इस शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। वो घर घर का नाम बन चुके हैं। आजकल ओटीटी का दौर है लेकिन वो अभी भी ओटीटी से दूर हैं। जबकि वो काफी जबरदस्त एक्टर हैं। 

    उन्होंने ओटीटी में शामिल न होने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि वैस तो ओटीटी बेहतरीन है लेकिन उसमें गाली गलौच काफी होती है। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा, ''जब मुझे तारक मिला तो मुझे नहीं पता था कि ये इतना लंबा जाएगा और पॉपुलर होगा। आज ओटीटी पर काफी बढ़िया कंटेंट है। अगर मेरे पास कुछ अच्छा आता है तो बढ़िया है। लेकिन ओटीटी पर बिना मतलब के काफी गलौच होती है। यह मेरे लिए एक खामी है। वो मेरे लिए दिक्कत है। मैं नहीं कर पाऊंगा।''

    दिलीप जोशी को अगर कोई चीज पसंद नहीं आते तो वो बिल्कुल भी नहीं करते। वो कॉमेडी सर्कस का ऑफर भी ठुकरा चुके हैं। उन्होंने बताया था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले उन्हें कॉमेडी सर्कस ऑफर हुआ था लेकिन उसमें उन्हें डबल मीनिंग चीजें नजर आती थीं, इसलिए उन्होंने ये शो नहीं किया था जबकि इसके लिए उन्हें अच्छा पे किया जा रहा था और तो और ये वो वक्त था जब दिलीप जोशी के पास काम नहीं था। वो काफी समय से काम की तालाश में थे। लेकिन वो कोई ऐसा शो करने के इच्छुक नहीं थे जो फैमिली के साथ बैठकर ना देखा जा सके।

    दिलीप जोशी ने तारक मेहता में पॉपुलर होने से सलमान खान स्टारर फिल्म हम आपके हैं कौन में काम किया था। लेकिन फिल्म करने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला था।

    Tags