'तारक मेहता' की मिसेज सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री ने भी छोड़ा शो, असित मोदी पर लगाए यौन शोषण के आरोप

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से आई एक और बुरी खबर, एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के चलते छोड़ा शो

    'तारक मेहता' की मिसेज सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री ने भी छोड़ा शो, असित मोदी पर लगाए यौन शोषण के आरोप

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है। एक एक करके शो की कास्ट ये शो छोड़ रही है। पिछले दिनों नेहा मेहता और फिर टप्पू ने ये शो छोड़ा था। जबकि शैलेश लोढ़ा के साथ पेमेंट ना देने का सीन प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ चल ही रहा है। इस बीच अब खबर आई है कि शो में मिसेज सोढी का रोल करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने भी अब शो छोड़ दिया है। उन्होंने ना सिर्फ शो छोड़ा है बल्कि उन्होंने असित मोदी समेत शो के वा प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ यौन शोषण का मामला भी दर्ज कराया है।

    उन्होंने करीब दो महीने पहले अपना आखिरी एपिसोड शूट हुआ था। उन्होंने ई टाइम्स से बात करते हुए अपना पूरा दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा, ''हां, मैने शो छोड़ दिया है। मैंने अपना तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आखिरी एपिसोड 6 मार्च को शूट किया था। मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज ने बेइज्जत किया और नीचा दिखाया।''

    एक्ट्रेस ने बताया कि होली वाले दिन 7 मार्च को उनकी मैरिज एनिवर्सरी थी। उन्होंने हाफ डे की छुट्टी मांगी थी लेकिन उन्हें सेट से जाने नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि वो पिछले 15 सालों से काम कर रही हैं और वो ऐसा जबरदस्ती नहीं कर सकते। सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर ने उनकी कार रोक ली। एक्ट्रेस के मुताबिक जब वो जाने लगीं तो उन्होंने उनको धमकी भी दी।

    जेनिफर ने आगे बताया, ''ये दिन था 7 मार्च। उसी दिन ये घटना हुई। मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा। मुझे वह जाने नहीं दे रहे थे। सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो के साथ काम किया है और मेरे साथ ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवायी है।''

    Tags