टीआरपी लिस्ट से बाहर हुआ तारक मेहता का शो, नंबर वन बनने की होड में ये सीरियल निकला आगे

    इस बार की टीवी टीआरपी लिस्ट में काफी सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा जहां पहली पोजीशन पर बना हुआ है। वहीं, जानिए नागिन 6, गुम है किसी के प्यार में जैसे सीरियल की क्या रही है पोजीशन। 

    टीआरपी लिस्ट से बाहर हुआ तारक मेहता का शो, नंबर वन बनने की होड में ये सीरियल निकला आगे

    टीवी टीआरपी की लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसके अंदर कई सारी हेरफेर होते हुए दिखाई दिए हैं। सीरियल अनुपमा का टीवी टीआरपी में कोई भी मुकाबला करता हुआ दिखाई नहीं दिया है। वहीं इस बार लिस्ट के अंदर गुम है किसी के प्यार में और बन्नी चाऊ होम डिलीवरी जैसे सीरियल की रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिला है। इसके अलावा नागिन 6 की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती चली जा रही है। आइए एक नजर डालते हैं टीवी टीआरपी की लिस्ट प रऔर जानते हैं कि टॉप 5 में कौन-कौन से शोज मौजूद हैं।

    अनुपमा

      हर बार की तरह इस बार भी पहली पोजीशन पर सीरियल अनुपमा बना हुआ है। इस सीरियल का जादू लोगों के बीच जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है। सीरियाल अनुपमा के अंदर अनुज का एक्सीडेंट होने के बाद काफी कुछ बदलता हुआ नजर आया। वहीं अनुपमा का जीना हराम करने के लिए बरखा उसकी जिंदगी में और जहर भरने का काम कर रही है।

    गुम है किसी के प्यार में

     लिस्ट में इस बार गुम है किसी के प्यार में सीरियल को 2.4 रैंकिंग हासिल हुई है, जिसके चलते यह सीरियल दूसरे नंबर पर बना हुआ है। लीप से मेकर्स को काफी ज्यादा फायदा देखने को मिल रहा है।

    ये है चाहतें

    इसके अलावा स्टार प्लस का एक और सीरियल टॉप 5 पोजीशन पर बना हुआ है। यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल ये है चाहतें की। इस सीरियल ने इस बार 2.2 की रैकिंग हासिल की है, जिसके चलते उसे लिस्ट में तीसरी पोजीशन हासिल हुई है।

    ये रिश्ता क्या कहलाता है

    वहीं, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लिस्ट में चौथी पोजीशन पर मौजूद है। सीरियल को टीवी टीआरपी लिस्ट में 2.0 रैकिंग हासिल हुई है।

    बन्नी चाऊ होम डिलीवरी

    अब बात करते हैं सीरियल बन्नी चाऊ होम डिलीवरी की। सीरियल को लिस्ट में पांचवी पोजीशन हासिल हुई है। टीआरपी में 2.0 रेटिंग हासिल हुई है।

    बाकी सीरियल्स की ये हैं पोजीशन्स

    इमली को इस बार लिस्ट में छठी पोजीशन हासिल हुई है। सीरियल ने 2.0 रैकिंग हासिल की है। सातवीं पोजीशन की बात करें तो उस पर जी टीवी का सीरियल भाग्य लक्ष्मी मौजूद है। इस सीरियल को 2.0 रैकिंग हासिल हुई है। नागिन 6 इस बार लिस्ट में आठवीं पोजीशन पर है। इस सीरियल को 1.9 रेटिंग हासिल हुई है। वहीं खतरों के खिलाड़ी 12 को लास्ट पोजीशन हासिल हुई है। 

    Tags