तारक मेहता का उल्टा चश्मा: दिवाली एपिसोड पर लौटेंगी दयाबेन, दिशा वकानी की होगी वापसी?

    दिशा वकानी की दयाबेन के तौर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में होगी एंट्री?

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा: दिवाली एपिसोड पर लौटेंगी दयाबेन, दिशा वकानी की होगी वापसी?

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो टीवी पर सबसे ज्यादा चलने वाले शोज में से एक है। ये शो साल 2008 से टेलीकास्ट हो रहा है और इसे बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े सब देखते हैं। आज भी ये शो एंटरटेनमेंट के मामले में हमेशा ही बेस्ट शोज की लिस्ट में रहता है। हालांकि शो की एक अहम किरदार दयाबेन पिछले 6 साल से इस शो पर नहीं आई हैं। उन्होंने 6 साल पहले मैटरनिटी लीव पर छुट्टी ली थी और उसके बाद वो दोबारा नहीं लौटीं। 

    ये कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस का मेकर्स के साथ कुछ ईशू हो गया है। उन्होंने सैलरी और शूटिंग टाइमिंग को लेकर अपने कुछ मसले उठाए थे। अब एक्ट्रेस दो बच्चों की मां हैं। ऐसा कई बार हुआ कि दिशा वकानी की वापसी हो रही है लेकिन अभी तक वो नहीं आईं। पर लेटेस्ट एपिसोड से ऐसे हिंट मिल रहे हैं कि दयाबेन का कैरेक्टर शो में वापस आ रहा है। 

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दिवाली एपिसोड्स शुरू हो रहे हैं। सुंदर लाल जेठालाल से मुंबई मिलने के लिए आता है और बताता है कि दयाबेन दिवाली के दौरान लौटेंगी। इसके बाद जेठालाल को भी दया की वापसी के लिए तैयारियां करते दिखाया जाता है।

    हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि दिशा वकानी ही शो में वापसी करेंगी या नहीं। वैसे तो असित मोदी ने कहा था कि उन्हें खुशी होगी अगर दिशा वकानी दोबारा वापस लौटती हैं तो लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि अगर वो वापस नहीं आती हैं तो जल्द ही एक नई दयाबेन जरूर वापस आएंगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असित मोदी ने दयाबेन के कैरेक्टर के लिए करीब 200 महिलाओं के ऑडिशन्स भी लिए थे। 

    हालांकि दिशा वकानी शो में वापस आ रही हैं या नहीं। उन्होंने अपना स्टैंड अभी तक क्लियर नहीं किया है।

    Tags