तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा को इसलिए नहीं मिली है बकाया पेमेंट, मेकर्स ने जमाने को बताई सच्चाई

    शैलेश लोढ़ा को एक साल की पेमेंट नहीं मिली है, इस पर अब तारक मेहता के मेकर्स का भी जवाब आ गया है...

    तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा को इसलिए नहीं मिली है बकाया पेमेंट, मेकर्स ने जमाने को बताई सच्चाई

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा ने पिछले साल अप्रैल में शो को अलविदा कह दिया था लेकिन उन्होंने इसके पीछे का कारण नहीं बताया था। मेकर्स ने भी उनके बाहर जाने के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन खबरें आईं कि मेकर्स और शैलेश के बीच कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंस आए हैं। मामला पूरी तरह शांत था कि अचानक ये बात सामने आई कि शैलेश लोढ़ा को एक साल की पेमेंट नहीं मिली है। उनकी सीरियल की पेमेंट बकाया है। अब मेकर्स ने इस बात को पूरी तरह से बताया है।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तारक मेहता शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि पेमेंट नहीं मिली है लेकिन क्यों नहीं मिली है, इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ''शैलेश लोढ़ा ने अब तक सभी डाक्यूमेंट्स पर साइन नहीं किए हैं. बार-बार कहने के बावजूद उन्होंन पेपर्स पर साइन करने से इनकार कर दिया. कंपनी से निकलते वक्त आपको कुछ रूल फॉलो करने होते हैं. हर कलाकार, कर्मचारी और तकनीशियन को फॉर्मैलिटीज पूरी करनी होती हैं. जब तक ये फॉर्मैलिटीज पूरी नहीं होती हैं, तब कंपनी आपको बकाया राशि नहीं दे सकती है।'' ऐसा कहा गया कि कंपनी ने किसी का पैसा नहीं रोका है। अगर ऐसा होता तो इतने लोग साथ में काम क्यों करते।

    क्या हुआ था मामला?

    हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार एक सोर्स ने बताया था कि शैलेश लोढ़ा को एक साल की पेमेंट नहीं हुई है। एक सोर्स ने बताया था, ''शो के मेकर्स ने शैलेश के एक साल से ज्यादा की फीस क्लियर नहीं की है। ये लगभग सिक्स डिजिट की राशि है। वो लगभग एक साल से निर्माताओं द्वारा अपना बकाया चुकाने का धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं। लेकिन निर्माता असित कुमार मोदी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।''

    रिपोर्ट में आगे नेहा मेहता के बकाया पैसों के बारे में भी बात की गई है। सोर्स ने आगे कहा, ''यह पहली बार नहीं है जब किसी के चेक में देरी हुई है। नेहा के 30-40 लाख रुपये अभी मेकर्स द्वारा क्लियर करना बाकी है। यहां तक ​​कि टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट को भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था।''

    Tags