करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के फैंस ने ली राहत की सांस, एक्ट्रेस ने ब्रेकअप पर दिया ये जवाब

    करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के अलग होने की खबरों पर एक्ट्रेस ने खुद ही चुप्पी तोड़ दी है और ये जानिए क्या बातें बोलीं...

    करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के फैंस ने ली राहत की सांस, एक्ट्रेस ने ब्रेकअप पर दिया ये जवाब

    करण कुंद्रा एक ट्वीट की वजह से हाल ही में ऐसा लगने लगा था कि उनके और तेजस्वी प्रकाश के बीच सब ठीक नही है। और ये भी कहा जाने लगा था कि कहीं दोनों अलग ना हो जाएं लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन बातों पर फुलस्टॉप लगा दिया है। तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि अभी भी दोनों के बीच प्यार बरकरार है और ऐसा कुछ नहीं हुआ है। यहां तक कि उनसे शादी के बारे में भी सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर भी रिएक्ट किया है।

    तेजस्वी प्रकाश ने टाइम्स नाऊ से बात करते हुए कहा, ''मुझे प्यार में हूं। मैं थोड़ी अंधविश्वासी हूं। मुझे लगता है कि जितना ज्यादा मैं इसके बारे में बात करती हूं, उतना ही ज्यादा लोग आपके जीवन की खूबसूरत चीजों से मनमुटाव करने लगते हैं। इसलिए, शादी करना मेरे जीवन में बहुत जरूरी चीज है। मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बारे में तब तक बात करना चाहूंगी जब तक कि यह वाकई में हो नहीं हो जाती।''

    क्या उठी थी अलग होने की बात?

    करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के धांसू कपल्स में से एक हैं। दोनों को साथ देखकर Tejran के फैंस बहुत खुश होते हैं, लेकिन करण के क्रिप्टिक ट्वीट से बात बिगड़ गई थी। उन्होंने अपने ट्वीट में शायराना अंदाज में लिखा था, ''ना तेरी शाम कम होती, ना तेरा रुतबा घटा होता... जो घमंड में कहा, वही हंस के कहा होता।''

    अब अगर बात करें कि करण ने ऐसा क्यों किया तो इसका लोग तेजस्वी के एक इंटरव्यू से अंदाजा लगा रहे थे। हाल ही में नागिन 6 फेम तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने के लिए करण की परमिशन की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि उनसे पूछा जाने लगा था कि क्या वाकई में प्रोजेक्ट साइन करने के लिए परमिशन लेती हैं? तेजस्वी ने ये भी कहा कि कैसे उनका शो एक से ज्यादा सक्सेस है, जिसमें दो-हीरो हैं। बता दें कि करण अभी इश्क में घायल नाम के शो में काम कर रहे हैं और इसमें दो हीरो हैं। जिसमें से करण एक हैं।

    लोगों ने ये अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि तेजस्वी ने करण के शो के मजे लिए और करण उससे नाराज हो गए हैं। पर शुकर है कि अब सब ठीक है।

    Tags