तेरी मेरी दूरियां स्पॉइलर: नशे में साहिबा के साथ बदतमीजी करेगा अंगद, बरार परिवार में खुलेगा सीरत की किडनैपिंग का एंगल
अंगद अपने झूठे प्यार में फंसायेगा साहिबा को

टीवी सीरियल तेरी मेरी दूरियां की कहानी और ज्यादा मज़ेदार होती जा रही है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अंगद और साहिबा के शादी के रिसेप्शन में सीरत को ढूंढते हुए पुलिस आ पहुंची थीं। घर में पुलिस के आने पर घरवालेसाहिबा से नाराज थे। लेकिन एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि अपनी बहन को ढूंढने का उसका पूरा हक़ है। अब नए एपिसोड में साहिबा बड़ा खुलासा करने वाली है।
नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि साहिबा, अंगद से कहेगी कि उसकी बहन सीरत अकेले नहीं भागी है, उसे भगाने और बहकाने के पीछे किसी का हाथ हैं। अंगद ये सुन कर हैरान हो जायेगा। साहिबा कहती है कि जरुरी नहीं सीरत भागी है उसे किडनैप किया गया होगा। अपनी बात साबित करने के लिए साहिबा, अंगद से एक हफ्ते का समय मांगेगी। साहिबा कहेगी कि अगर एक हफ्ते में वो साबित नहीं कर पी तो उसे घरवाले कुछ भी सजा दे सकते हैं।
दूसरी तरफ गैरी अपनी चाल चल रहा है। पहले उसने सीरत को उसकी बहन के खिलाफ भड़काया। बाद में अंगद को नशे में याद दिलाया कि साहिबा ने कैसे हर वक़्त सबके सामने उसकी बेइज्जती की है।अंगद ये सब सुनने के बाद नशे में साहिबा के कमरे में जायेगा और उससे सुहागरात की बात करेगा। साहिबा उसे अपने से दूर करने की कोशिश करेगी। लेकिन अंगद चिल्ला कर कहेगा कि वो उसे प्यार करता है। साहिबा ये सुन कर हैरान हो जाएगी। लेकिन ये शायद अंगद की चाल है। गैरी के भड़कावे में आकर अंगद, साहिबा को सबक सिखाने के लिए ऐसा करेगा।-