तेरी मेरी दूरियां स्पॉइलर: बहन साहिबा की लक्ज़री लाइफ देख सीरत का मन पलटा, अंगद के सामने खुल जाएगी गैरी के साथ भागने की पोल

    सीरत को अब हो रहा है गैरी के साथ भागने का पछतावा, बहन की लक्ज़री लाइफ देख कर कहा 'ये सब मेरा था'

    तेरी मेरी दूरियां स्पॉइलर: बहन साहिबा की लक्ज़री लाइफ देख सीरत का मन पलटा, अंगद के सामने खुल जाएगी गैरी के साथ भागने की पोल

    टीवी सीरियल तेरी मेरी दूरियां में इस वक़्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। अंगद सिंह बरार और साहिबा की जबरन शादी के बाद दोनों एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। लेकिन जब बात परिवार की हो दोनों अपनी दुश्मनी भूल कर एक दूसरे के साथ खड़े हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि बरार मेंशन में दोनों की शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी हुई थी।साहिबा ने पहले इस पार्टी का हिस्सा बनने से मना कर दिया। लेकिन बाद में दादी और परिवार के कहने पर उसने पार्टी में अचानक एंट्री लेकर सभी को हैरान कर दिया।

    साहिबा ने अंगद से भी अच्छे पति-पत्नी बनने का ड्रामा करने के लिए कहा। दोनों मीडिया और आये मेहमानों के सामने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पोज़ करते दिखे। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आया जब इस ग्रैंड पार्टी में वेट्रेस बन कर सीरत ने एंट्री ली। गैरी के गायब होने के बाद जब सीरत को पता चला कि वो अंगद और साहिबा की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचा है तो वो भेस बदल कर पार्टी में पहुंच गई। सीरत ने देखा कि पार्टी में आये बड़े बड़े लोग साहिबा की तारीफ कर रहे हैं। सीरत, साहिबा को मिल रही तारीफों को देख कर चिढ़ जाती है और गैरी के साथ भागने के फैसले को गलत समझने लगती है।

    नए एपिसोड में ट्विस्ट आने वाला है पार्टी में सभी के सामने सीरत की असलियत से पर्दा हटने वाला है। अंगद उसे वेट्रेस बने देख कर हैरान हो जायेगा। साथ ही सीरत को जल्द ही गैरी की भी सच्चाई का पता चलने वाला है। कहानी मजेदार होने वाली है।

    Tags