तेरी मेरी डोरियां के अंगद एक्टर विजेंद्र कुमेरिया ने शराबी वाला सीन करने के लिए की थी तगड़ी तैयारी
ऐसे अंगद सिंह बरार एक सीन के लिए बन गये शराबी
स्टारप्लस के 'तेरी मेरी डोरियां' ने एपिसोड्स में कोई न कोई ट्विस्ट लाकर हमेशा ऑडियंस को एंटरटेन किया है। शो में घिसीपिटी कहानी या सीन नहीं बल्कि हर एपिसोड को नया बनाने की कोशिश की है। मौजूदा ट्रैक की बात करे तो अंगद, साहिबा की शादी के बाद के उनके जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है। हाल में दिखाए एपिसोड में तो अंगद ने शराब के नशे में साहिबा के कमरे में जा कर उसके साथ बदतमीजी कर दी। हालांकि, ये रोल निभाना अंगद के लिए उतना भी आसान नहीं था। उन्होंने एक शराबी सीन करने के लिए कड़ी मेहनत की थी।
अपने उस ड्रंक सीन के बारे में बताते हुए विजयेंद्र कुमेरिया ने कहा “ड्रंक सीन करना बहुत मुश्किल काम है, यह आसान दिखता है लेकिन इसे क्रैक करना मुश्किल सीन है, परफॉरमेंस को जस्टिफाई करने के लिए, इसमें कड़ी मेहनत और कोशिश लगती हैं। अंगद को इसमें एक इमोशनली ड्रंक मैन के रूप में दिखाया गया है जो भावनाओं या शराब के बीच में अंतर नहीं कर सकता।"
एक्टर ने आगे कहा- "मैं सीन को 100% देने और इसे रियल दिखाने में विश्वास करता हूं। मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया क्योंकि मैं चाहता था कि दर्शक अंगद से प्यार करें जो नशे में होने के कारण कमजोर है जो साहिबा के सामने अपनी भावनाओं को जाहिर कर देता है और ऑडियंस को अंगद के प्रति सहानुभूति महसूस कराएं। ऐसे में एक परफेक्ट ड्रंक सीन करने के लिए, मैंने किरदार की स्किन में उतरने से पहले कई अलग अलग फिल्मों के ड्रंक्स सीन को बार-बार देखा और फिर इस सीन की एक्टिंग की।” तो ऐसे अंगद एक जोहरी से शराबी बन पाए। ये सीन उनके लिए सच में मुश्किल रहा होगा। अब नये एपिसोड का इंतजार हो रहा है।