Teri Meri Doriyaan Spoiler: अंगद के सामने टकराएगी साहिबा, दोनों के रिश्ते में आएगा फिर से नया तूफान

    साहिबा नई नौकरी की तलाश कर रही है, ताकि पैसे कमाकर अपनी फीस भर सकें। 

    Teri Meri Doriyaan Spoiler: अंगद के सामने टकराएगी साहिबा, दोनों के रिश्ते में आएगा फिर से नया तूफान

    स्टारप्लस के टीवी सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' में अंगद और साहिबा की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। शो में पंजाबी फैमिली की कहानी दिखाई गई है। इसमें हिमांशी पाराशर, विजेंद्र कुमेरिया, रूपम शर्मा, तुषार ढेंबला, प्राची हाडा और जतिन अरोड़ा समेत 3 लव स्टोरी शामिल हैं। मौजूदा ट्रैक में एक बार फिर अंजाने में ही अंगद और साहिबा का आमना-सामना होने वाला है। दरअसल, शो में इन दिनों इनकी लव स्टोरी पर रोमी और सीरत अपनी आंखें गड़ाए हुए बैठे हैं। 

    अंगद और साहिबा के रिश्ते में दरार पड़ चुकी हैं। साहिबा को लगता है कि अंगद ने उसे सीरत के लिए धोखा दिया। वह अब भी सीरत से प्यार करता है लेकिन ऐसा नहीं है। अंगद जब प्यार का इजहार करता है तब उसे लगता है उसके सामने साहिबा है लेकिन वह सीरत होती है। इस कारण साहिबा घर छोड़कर हॉस्टल शिफ्ट हो जाती है। अब साहिबा अपनी कॉलेज की फीस नहीं भर पा रही है और वह सर से फीस देने के लिए समय मांगती है। इस बीच साहिबा नई नौकरी भी तलाश रही हैं, ताकि पैसे कमा सकें और फीस भर सकें। इस बीच उसे सर कॉल करके नई जॉब के बारे में बताते है लेकिन बहुत शोर होने के कारण वह ठीक से सुन नहीं पाती है और ऑफिस का पता पूछकर वही पहुंचने का फैसला करती है। 

    साहिबा का पागल प्रेमी रोमी हमसाया बनकर उसके हर मूवमेंट पर बारीकी से नजर रख रहा है। साथ ही अंगद को जान से मारने का प्लान भी बना रहा है। जब वह देखता है साहिबा कही जा रही है तो वह जानने के लिए उसका पीछा करता है। तो वहीं दूसरी तरफ सीरत साहिबा के घर छोड़ देने के बाद अंगद के करीब आने का एक मौका नहीं छोड़ रही है। अंगद का पूरा परिवार अवार्ड सेरेमनी में जाने की तैयारी कर रहा है। सबके फंक्शन में जाने से पहले सीरत सेल्फी क्लिक करेगी और अपनी और अंगद की फोटो साहिबा को जलाने के लिए क्रॉप करके सेंड कर देगी। 

    इससे साहिबा और भड़क जाएगी और अंगद को और ज्यादा समझने लगेगी। आज के एपिसोड में ये जबरदस्त ट्विस्ट फैंस को हिला कर रख देगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों की मंजिल एक ही जगह जाकर मिलेगी। या फिर किस्मत को कुछ और ही मंजूर है। 

    Tags